
75 वर्षीय कलाकार गोपाल ठाकुर का निधन शोक की लहर
75 वर्षीय कलाकार गोपाल ठाकुर का निधन शोक की लहर.
नगाड़ा और ढोलक वादन के बादशाह थे गोपाल प्रसाद ठाकुर : डा. ध्रुव कुमार
शौर्य भारत न्यूज़ पटना सिटी प्राचीन भारतीय साज नगाड़ा और ढोलक वादन के बेताज
बादशाह थे गोपाल ठाकुर I उन्होनें पूरे हिन्दुस्तान में अपने नगाड़ा वादन का परचम लहराया I पटना साहिब के अकेले वादक थे बाद में कुछ शिष्य आज नगाड़ा वादन कर रहे हैं I डा.ध्रुव कुमार ने बताया की वर्ष 2018 में स्वरांजलि संस्था द्वारा " ताल रत्न " अवार्ड से उन्हें नवाज़ा गया था और पुरस्कार राशि भी दी गई थी l पं. ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि वो नेकदिल इंसान के साथ बिहार का पहला नगाड़ा वादक थे जिन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन में अपना वादन किया l गायक वादक अनिल रश्मि ने उनको ढोलक का अपना प्रथम गुरु बताते हुए कहा कि नगाड़ा में महारत हासिल तो था ही... उससे कमतर उनका ढोलक वादन नहीं था l ढोलक वादन में उनकी शैली शास्त्रीय अंग की थी I ताल दादरा और ढोलक पर टांकी का जवाब नहीं था... इसको सीखने के लिए शिष्यों की भीड़ लगी रहती थी I सभी कलाकारों ने उनके निधन पर आत्मीय सम्वेदना व्यक्त की और कहा नगाड़ा और ढोलक विद्या का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है.उनका निधन आज सुबह लगभग 4 बजे हुआ I खाजेकला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया l उनके बड़े पुत्र भोला ठाकुर ने मुखाग्नि दी I पत्नी सहित छोटे पुत्र राहुल ठाकुर पोता, पोती से भरा पूरा परिवार छोड गये l वर्चुअल शोक सभा में सतराज , पप्पू गुप्ता, राजकिशोर पांडे, सुशील पंडित, सुरेश कुमार ,बृजकिशोर शर्मा, प्रेम कुमार नगाड़ा वादक विनोद पंडित, नेक आलम, राजा पुटटु नितिन कुमार वर्मा, विपिन मंडल, दूधेश्वर प्रसाद गुप्ता, अनिल पंडित शामिल थे I इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार पाल ने दी I
0 Response to " 75 वर्षीय कलाकार गोपाल ठाकुर का निधन शोक की लहर"
एक टिप्पणी भेजें