
बच्चों को खेल खेल में सिखाने हेतु प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा की गतिविधियों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
बच्चों को खेल खेल में सिखाने हेतु प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा की गतिविधियों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
शौर्य भारत न्यूज़ पटना :-स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संचालित अर्ली ईयर्स कार्यक्रम के 42 सदस्यों का सात दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 18 अगस्त से 24 अगस्त, 2023 तक करण सम्राट, बजरंग पुरी नहर रोड में दिया जा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य 3 से 6 साल के बच्चों के सर्वांगीण विकास(शारीरिक,भाषा, मानसिक,सामाजिक व भावनात्मक,सृजनात्मक अभिव्यक्ति का विकास) करना तथा स्कूल जाने की पहले की तैयारी ,कक्षा एक और दो के बच्चों का बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने, माताओं व समुदाय को बच्चो के विकास से जोड़ने हेतु गतिविधिओ को समझना व इसका अभ्यास करना है। इसी संदर्भ में आज प्रशिक्षण का पाँचवे दिन आंगनवाड़ी, स्कूल में बच्चों के साथ गतिविधियां करने हेतु स्कूल व आंगनवाड़ी की स्वयंसेविकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सेक्टर मीटिंग में उन्मुखीकारण करने हेतु गतिविधियों का अभ्यास छोटे व बड़े समूह में कराया गया ताकि सभी पालनकर्ता के सम्मिलित प्रयास से आंगनवाड़ी,स्कूल के बच्चों के साथ सुचारु कक्षा संचालन किया जा सके । इसके साथ आंगनवाड़ी में नव नामांकित बच्चों के स्वागत हेतु वेलकम कार्ड के गतिविधि का डेमो करके देखा गया ताकि आंगनबाड़ियों में नव नामांकित तीन साल के बच्चे का माताओं के साथ केंद्र पर स्वागत किया जा सके । प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं ।इसके साथ ही संस्था की एच.आर. द्वारा इ.आर.पी ऐप , लिव पॉलिसी एवम संस्था से संबंधित अन्य नियमों के बारे में विस्तार से प्रथम सदस्यों को बताया गया।सभी का मानना है कि इस पर प्रशिक्षण के उपरांत वह अपने कार्य को और बेहतर से कर पाएंगे । इस प्रशिक्षण में कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, अंशु सोनालिका,सोनी कुमारी, रश्मि कुमारी, स्टेट कार्यालय से मो. नैयर आलम, राज कुमार ठाकुर, विभा तिवारी, प्रेम कुमार , शक्ति कुमारी आदि मौजूद रहें।
0 Response to " बच्चों को खेल खेल में सिखाने हेतु प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा की गतिविधियों का दिया जा रहा प्रशिक्षण"
एक टिप्पणी भेजें