
अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों समेत शांति समिति के सदस्यों को किया गया सम्मानित
शौर्य भारत न्यूज़ पटना सिटी :- चेहल्लुम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारित करने में शांति समिति के सदस्यों एवं सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत दंडाधिकारी एवं कर्मियों को अनुमंडल पदाधिकारी गुंजन सिंह तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरथ आर एस ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा चेहल्लुम के अखाड़े को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी गुंजन सिंह ने कहा की सभी के सहयोग से ही पर्व एवं त्यौहार में प्रशासन विधि व्यवस्था नियंत्रित करने में सफल होता है इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरथ आर एस ने शांति समिति के सदस्यों के सहयोग की सराहना की सम्मानित होने वाले शांति समिति के सदस्यों में रामजी योगेश, मोहम्मद जावेद, अंजू सिंह, गुलफिजा उर्फ सुगन, बाबू भाई, फिरोज हसन, हिदायत अहमद, शमशेर खान, संजय अलबेला, चुन्नू चंद्रवंशी सहित थाना के पदाधिकारी अनुमंडल दंडाधिकारी एवं कर्मी अखाड़े के खलीफा आदि सम्मानित किए गए
0 Response to "अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों समेत शांति समिति के सदस्यों को किया गया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें