
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन
पटना सिटी 4सितंबर , लगभग 400 सौ वर्ष प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर गोपी नाथ मंदिर न्यास समिति, मच्छरहट्टा की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारी के लिए मंदिर प्रांगण में जय जय श्री राधे की जय घोष के साथ बैठक प्रारंभ ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंदिर अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने बताया की श्री कृष्ण जन्मोत्सव इस वर्ष कई शुभ योगों के बीच पड़ा रहा है । भादो के कृष्ण पक्ष अष्टमी को अर्द्धरात्रि चंद्रोदय के समय जब रोहणीनक्षत्र का संयोग होता है,तब जन्माष्टमी मनाने का शास्त्रोक्त परंपरा है।इस शुभ परंपरा को आत्मसात् करते हुए श्री ठाकुर गोपी नाथ मंदिर में शास्त्रोक्त विधि से जन्माष्टमी मनायेगी।
मंदिर न्यासी सदस्य संजीव कुमार यादव ने बताया कि 7 अगस्त गुरुवार जन्माष्टमी के पावन बेला पर भव्य भजन संध्या - रासलीला एवं कृष्ण झूलन का आयोजन किया गया है। संपूर्ण परिसर को श्री कृष्ण लीला के विभिन्न मुद्राओं को कलाकृति द्वारा सुज्जित किया जाएगा ।
इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने के लिये पार्षद प्रतिनिधि राजेश राय,रतनदीप राय, शिव प्रसाद मोदी, मोहित मुरारका,अजय यादव,श्याम शर्मा, संजय केशरी, पप्पू मोदी, सहित अन्य लोग सक्रिय दिखे।
0 Response to "श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें