
वोट बैंक की राजनीति से बाज आएं नेता : डॉ. आर. एन. सिंह
*वोट बैंक की राजनीति से बाज आएं नेता : डॉ. आर. एन. सिंह*
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर.एन. सिंह जी ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के तमाम दल सिर्फ वर्ग विशेष को खुश करने के लिए बहुसंख्यक सनातन धर्म पर टिप्पणी कर चर्चा में बने रहना चाहते हैं। हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम .के. स्टालिन के बेटे श्री उदयानिधि स्टालिन द्वारा हिंदू धर्म पर की गई टिप्पणी को उन्होेंने अत्यंत निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उनहोनें कहा कि विरासत में राजनीति मिलने का यह मतलब नहीं कि आप किसी की भी धार्मिक आस्था का अपमान करें। विश्व हिंदू परिषद इसकी कठोर शब्दों में भर्त्सना करता है व दयानिधि स्टालिन को अपने बयान को वापस लेने और संपूर्ण हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग करता है ।
प्रेस वार्ता में डॉक्टर सिंह ने कहा कि आप इस तरह के बयान देकर 80% आबादी के संहार का आह्वान कर रहे हैं व देश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर चुनावी लाभ लेने की चेष्टा कर रहे हैं हम इसे कभी हम पूरा नहीं होने देंगे, साथ ही साथ उन्होने माननीय उच्चतम न्यायालय से इस 'हेट स्पीच' पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की अपील की। प्रांत उपाध्याय डा. शोभा रानी सिंह ने कहा कि विहिप संपूर्ण समाज व आम जनमानस में जन जागरण का कार्य करेगा।
प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद की प्रांत उपाध्यक्षा डॉ. शोभा रानी सिंह, विभाग मंत्री गौरव अग्रवाल, संजीव कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
हम सभी सनातनी भाईयों-बहनो को एकजुट होकर ऐसी ओछी राजनीति करने वालों को सत्ता से हटा कर मजा चखाना होगा। साथ हीं साथ इन सभी को भारतीय अदालत के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। तभी सनातन धर्म और हमारे देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना ये बन्द करेंगे। जय श्रीराम।।
जवाब देंहटाएं