
शिक्षक जो करवाते हैं दुनिया की पहचान- शकील हाशमी
पटना शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (HAM) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना शकील अहमद हाशमी ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल कॉलेज मदरसा के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उस्ताद उस चिराग़ की तरह है जो अंधकार में रोशनी के काम आते हैं और अपनी शिक्षा से ज्ञान की खुशबू से समाज में अमन मोहब्बत भाईचारा का पैग़ाम देते रहते हैं शिक्षक की अगुवाई छात्र-छात्राओं को ग़लत रास्ते से निकलकर मंज़िल के तरफ ले जाता है हाशमी ने कहा (उस्ताद) शिक्षक, teacher महान हस्ती का नाम है उस्ताद के सिखाए हुए तालीम से हम अपने ज़िंदगी के मुश्किल रास्तों को भी आसान बना लेते हैं हमें अपने माता-पिता की तरह अपने शिक्षक का अदब करना चाहिए शकील हाशमी ने कहा गुमनामी के अंधेरों से निकलकर दुनिया की पहचान करवाते हैं उनके दिए हुए ज्ञान से हम जीवन में आगे बढ़ते हैं और वह हमारे जीवन के स्तंभ हैं उस्ताद वह होते हैं जो एक समय में कई बच्चों को अपना बहुमूल्य समय देकर एक अच्छा इंसान बनाने की हर संभव कोशिश करते हैं हमें अपने शिक्षक के दिए हुए शिक्षा (तालीम)पर अमल करना चाहिए हाशमी ने कहा हम शिक्षा से ही अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं और हर मुश्किल का सामना करते हुए मंज़िल तक पहुंच सकते हैं।
0 Response to "शिक्षक जो करवाते हैं दुनिया की पहचान- शकील हाशमी"
एक टिप्पणी भेजें