
ऑटो चालक के मांगो को माने जिला प्रशासन
*ऑटो चालक के मांगो को माने जिला प्रशासन*
*आंदोलन कर रहे गिरफ्तार ऑटो चालक नेता को रिहा किया जाए!*
सीपीआईएम जिला सचिव मनोज कुमार ने आज कोतवाली थाना में गिरफ्तार ऑटो चालक नेता सहित अन्य से मुलाकात के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लगातार कई दिनों से ऑटो पार्किंग सहित अन्य मांगों को लेकर ऑटो चालक आंदोलन कर रहे है! सीपीआईएम इनके आंदोलन का समर्थन करते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन इनके मांगो पर विचार कर ऑटो चालक की समस्या को दूर किया जाए तथा आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए ऑटो चालक नेता को रिहा किया जाए!
पटना शहर में स्मार्ट सिटी और मेट्रो रेल के हो रहे निर्माण से फुटपाथ दुकानदार हो या सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में बसे गरीबों पर मुसीबत आ गई है! पटना शहर स्मार्ट सिटी बने और मेट्रो रेल का निर्माण हो उसका स्वागत किया जाता है लेकिन
राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी को हटाना या उजाड़ना बंद करें!
0 Response to "ऑटो चालक के मांगो को माने जिला प्रशासन"
एक टिप्पणी भेजें