
श्री रानी सती दादी जी पटना न्यास के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय भादव वदी अमावस्या महोत्सव का मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी जी मंदिर मैं मारवाड़ी समाज की महिलाएं राजस्थानी परिधानों में हाथों में मेहंदी लगाए चुनरी ओढ़े मां के दरबार में अरदास लगाई
शौर्य भारत न्यूज़ :- चौदस की है रात दादी आज थान आनो है झुंझुनू को मेलो यो तो बड़ों अलबेलो। धोए धोए आंगना में आओ माहरा दादी जी मेहंदी ओ मेहंदी तू इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है मौका था श्री रानी सती दादी जी पटना न्यास के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय भादव वदी अमावस्या महोत्सव का मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी जी मंदिर मैं मारवाड़ी समाज की महिलाएं राजस्थानी परिधानों में हाथों में मेहंदी लगाए चुनरी ओढ़े मां के दरबार में अरदास लगाई श्री रानी सती दादी जी का आलोकिक श्रृंगार छप्पन भोग अपने आप में अलग छटा बिखेर रहा था गया मंजु टेकडिवाल और अर्चना टिवडेवाल द्वारा दादी जी के भजनों की रस गंगा बहाई गई दादी जी को मेहंदी गजरा चुनरी महोत्सव भजन हाउजी संध्या के साथ अन्य कार्यक्रम किए गए आज के इस समारोह में श्री नारायणी महिला मंडल मंगल सखि और मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने मुख्य भूमिका निभाई ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात भरतिया ने बताया कि मुख्य समारोह कल प्रातः से होगा जिस की शुरुआत मंगला आरती जात पूजा से होगी उसके पश्चात महिलाओं द्वारा
सामूहिक मंगल पाठ को स्वर देगी पूनम मोर 501 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ होगा कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरुषोत्तम पोद्दार ईश्वर लाल अग्रवाल प्रभु दयाल भरतिया सुभाष झुनझुनवाला सुरेश चौधरी डॉक्टर सुशील पोद्दार मनोज झुनझुनवाला राजेश कमलिया राजेश चौधरी अमित झुनझुनवाला ललित अग्रवाल संजीव देवड़ा उज्जवल बजाज श्रवन सुल्तानिया राजाराम शर्मा सतीश अग्रवाल सक्रिय थे
0 Response to "श्री रानी सती दादी जी पटना न्यास के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय भादव वदी अमावस्या महोत्सव का मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी जी मंदिर मैं मारवाड़ी समाज की महिलाएं राजस्थानी परिधानों में हाथों में मेहंदी लगाए चुनरी ओढ़े मां के दरबार में अरदास लगाई "
एक टिप्पणी भेजें