
इंटर स्कूल स्विमिंग चैम्पियनशिप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
इंटर स्कूल स्विमिंग चैम्पियनशिप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
पटना : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पटना सिटी शाखा द्वारा पटना गोल्फ क्लब में इंटर स्कूल स्विमिंग चैम्पियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने किया. जिसमें विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय बहादुर सिन्हा चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बिहार, पटना सिटी चेयरमैन गोविन्द कानोडिया, डी.आई.जी अनसूइया रण सिंह साहू (सिविल डिफेन्स), संदीप ड्रालिया, संजय बुबना, नरेश सुल्तानिया, रंजीत कुमार विमल (संयोजक), विनोद किसलय, संजय ड्रॉलिया एवं सरोज जयसवाल ने सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि कुमार सर्वजीत कृषि मंत्री, बिहार सरकार ने किया. इस कार्यक्रम में 23 स्कूल व 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. इस चैम्पीयनशिप प्रतियोगिता को 4 वर्गों में आयोजित किया गया. इस चॅम्पीयनशिप में 5-5 स्वर्ण पदक के साथ ग्रुप 1 गर्ल्स संस्कृति सोनी शिवम कान्वेंट स्कूल, ग्रुप 1 बॉयज में
ज्ञान गुंजन डीपीएस पटना, ग्रुप 2 गर्ल्स में प्राची पल्लवी साहु, नोटरी डेम एकैडमी पटना, ग्रुप 2 लड़कों में यश राज, राममोहन रॉय सेमिनरी स्कूल को चैंपियनशीप ट्रॉफी प्राप्त हुआ. ओवर ऑल स्वीमिंग चैम्पियनशिप ट्रॉफी 68 पॉइंट के साथ नोटरी डेम एकैडमी पटना को एवं रनर अप 43 पॉइंट के साथ संत माइकल को ट्रॉफी प्रदान की गई. इस प्रतियोगिता में दिव्यांग प्रतिभागी ने भी भाग लिया. जिसमें प्रथम मोहित कुमार, द्वितिय अनिल कुमार व तीसरा स्थान उपेन्द्र कुमार को प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल नोपानी समाजसेवी, जगजीवन सिंह, सुशील सुंदरका, कविता पोद्दार, अनु कानोडिया, गिरधर कानोडिया, अभीज्ञान विमल इत्यादि लोग उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ आम्रपाली ने अपना
रचनात्मक सहयोग दिया.
0 Response to "इंटर स्कूल स्विमिंग चैम्पियनशिप में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा "
एक टिप्पणी भेजें