
दो दिवसीय मंडल स्तर के रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन
दो दिवसीय मंडल स्तर के रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन
पटना सिटी : रोटरी पटना सिटी सम्राट के तत्वाधान में मंडल स्तरीय रोटरी लीडरशिप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन होटल के एल सेवन परिसर में इंदौर से पहुंचे मुख्य अतिथि प्रशिक्षक रो सुधींद्र मोहन शर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि पीडीजी संदीप नारंग तथा पीडीजी राजन गंडोत्रा ने किया. यह जानकारी रोटरी पटना सिटी सम्राट के वर्तमान क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
ट्रेनिंग प्रोग्राम में आए अतिथियों का स्वागत प्रोजेक्ट चेयर रो सुधीर प्रभात, मंच संचालन मंडल चेयरमैन डॉक्टर सुशील पोद्दार तथा धन्यवाद ज्ञापन चयनित अध्यक्ष रो देवराज बल्लभ ने किया. क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मंडल 3250 के विभिन्न रोटरी क्लब से प्रशिक्षण लेने इस शिविर में आए रोटरी सदस्यों को कल दीक्षांत रोटरी स्नातक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. शिविर में भाग ले रहे रोटरी सदस्यों को रोटरी की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा ताकि वे भविष्य में समाज और रोटरी को अच्छा नेतृत्व दे सके.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन, चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, विनय लांबा, राजेश दीवान, कविता अरोड़ा, अनूप कुमार, देवेश नवाडिया, राजकिशोर, प्रमोद कुमार आदि प्रमुख सक्रिय थे.
0 Response to " दो दिवसीय मंडल स्तर के रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें