Advertisment

Advertisment
साहित्य साधक डा.ध्रुव को मिले कौमुदी सम्मान से साहित्य जगत में खुशी की लहर : डा.ब्रह्मानंद पांडे

साहित्य साधक डा.ध्रुव को मिले कौमुदी सम्मान से साहित्य जगत में खुशी की लहर : डा.ब्रह्मानंद पांडे

 

 साहित्य साधक डा.ध्रुव को मिले कौमुदी सम्मान से साहित्य जगत में खुशी की लहर : डा.ब्रह्मानंद पांडे 

 ---------------------------------------------

कई किताबों के लेखक, शिक्षाविद, साहित्यकार, विभागाध्यक्ष, शिक्षा  

 (नालंदा कॉलेज,बिहार शरीफ )

डा.ध्रुव कुमार को कला संस्कृति एवं 

युवा विभाग, पटना जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कौमुदी महोत्सव में, साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर 

का सर्वोच्च सम्मान " कौमुदी सम्मान"

से सम्मानित किया गया l डा.कुमार 

को मिले इस सम्मान से संस्था के अध्यक्ष डा.ब्रह्मानंद पांडे ने कहा उनकी साहित्य-साधना के लिए मिले 

सम्मान से संस्था के साथ साहित्य संसार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है l दूरदर्शन के निदेशक (का. ) डा.राज कुमार नाहर, 

जन लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव 

महेंद्र नारायण पंकज,पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव यादव,लघुकथाकार अहमद रज़ा हाशमी, कलाकार संघ के अध्यक्ष आलोक चोपड़ा,नई दिशा 

के राजेश राज, मानवोदय के महासचिव प्रभात कुमार धवन, नव शक्ति निकेतन के महासचिव कमल 

नयन श्रीवास्तव, स्वरांजलि के नेक आलम, राजा puttu, नितिन कुमार 

वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की l 

संयोजक अनिल रश्मि ने बताया कि 

इस सर्वोच्च सम्मान से कथाकार नीरजा कृष्णा, रजनीकांत शुक्ल 

( पत्रकारिता) श्रीमती सुचित्रा को 

( कत्थक नृत्य) भी सम्मानित किया गया है l डा. कुमार को मिले सम्मान 

पर जब उनसे पूछा गया कि कैसा 

महसूस कर रहे हैं तो उन्होनें कहा 

मेरी जवाबदेही और बढ़ गई है l मैं पूरी कोशिश करूंगा कि देश, सामाज 

और युवाओं को ध्यान में रखकर साहित्य- सृजन का कार्य करूंगा ताकि अपनी माटी का नाम दुनियां में 

हो I ऐसे महोत्सव और आयोजन होते रहने चाहिए और नई प्रतिभाओं को सम्मान मिलते रहने चाहिए....परिणाम सकारात्मक होता है l 

     इस आशय की जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार पाल ने दी I 

              

0 Response to "साहित्य साधक डा.ध्रुव को मिले कौमुदी सम्मान से साहित्य जगत में खुशी की लहर : डा.ब्रह्मानंद पांडे "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article