
भारत माता मंडली के द्वारा 501 छठवर्तियों के बीच बांटी गई पूजन सामग्री
भारत माता मंडली के द्वारा 501 छठवर्तियों के बीच बांटी गई पूजन सामग्री
शौर्य भारत :- छठ हिन्दू का सबसे बड़ा पर्व है..लोक आस्था के इस महान पर्व के अवसर पर पटना लंगर टोली चौराहा के भारत माता मंडली के अध्यक्ष प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य व समाजसेवी डॉ सुनील दूबे हर साल की भाति इस साल भी 501 छठ व्रतियों के बीच साड़ी सुप नारियल अगरबत्ती, दूध व फल वितरित किए इस अवसर पर डॉ सुनील दूबे ने कहाँ कि बिगत 20 सालों से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित कर रहे...उन्होंने कहाँ कि छठ व्रतियों के बीच यह उनका छोटा सा प्रयास है....उन्होंने आगे कहा कि छठ बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है और छठ व्रती भगवान सूर्यदेव की उपसना करते है..ये पर्व लगातार चार दिनों की होती है. भगवान भास्कर की पूजा करने से छठ व्रती की सारि मनोकामना पूर्ण होती है..और घर मे सुख समृद्धि आती है..देश के अन्य राज्यों मे छठ धूमधाम से मनाई जाती है और विदेश मे रहने वाले प्रवासी बिहारी भी पूरी श्रद्धा से ये पर्व मनाते है..उन्होंने राज्य के लोगों को छठ की शुभकामना व मुबारकबाद दी.... वही भारत माता मंडली के कार्यकारणी अध्यक्ष श्रवण कुमार व महासचिव अनिल साहनी भी भारत माता मंडली को लेकर अपने बयान मीडिया से साझा किए
इस मौके पर चिंटू, सनी दूबे, संजय तिवारी, श्रवण कुमार, अनिल साहनी
और दूबे क्लिनिक के सारे स्टाफ भी मौजूद थे
0 Response to "भारत माता मंडली के द्वारा 501 छठवर्तियों के बीच बांटी गई पूजन सामग्री "
एक टिप्पणी भेजें