Advertisment

Advertisment
फतुहा सभी चौक चौराह गंगा घाट तैनात रहे मैं आई हेल्प यू की टीम

फतुहा सभी चौक चौराह गंगा घाट तैनात रहे मैं आई हेल्प यू की टीम


 *फतुहा सभी चौक चौराह गंगा घाट तैनात रहे मैं आई हेल्प यू की टीम*

फतुहा. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से बनाई गई जिसका नाम MAY I HELP YOU कि टीम पूरे फातमा शहर के सभी चौक चौराहा है वह गंगा घाटों पर डटे रहे स्वयंसेवक बताते चलें कि टीम नेतृत्व कर रहे नेहरू युवा केंद्र पटना युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के फतुहा प्रखंड कोऑर्डिनेटर रवि प्रकाश वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जी ने बताया कि रवि प्रकाश जी के टीम के सभी स्वयंसेवक के जोश और जज्बे को सलाम तहे दिल से आभार वही प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने भी बताया कि रवि प्रकाश आपने फतुहा में अच्छा किया है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने अच्छा भी किया है। आपकी कड़ी मेहनत मुझे प्रेरित करती है, आपका दृढ़ संकल्प मुझे प्रेरित करता है और आपकी सफलता मुझे बहुत खुश करती है। आप सभी की कड़ी मेहनत के परिणाम के लिए बधाई भाई मौके पर पत्रकार लक्ष्मी नारायण, अमरेंद्र जी, सुजीत जी विकास जी, रवि प्रकाश के टीम को बधाई दी

0 Response to "फतुहा सभी चौक चौराह गंगा घाट तैनात रहे मैं आई हेल्प यू की टीम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article