
7 नवंबर को जन संघर्ष मोर्चा के संस्थापक संरक्षक एवं सीपीआईएम पटना जिला कमेटी के सदस्य और किसान सभा के उपाध्यक्ष जेपी सेनानी कुशवाहा नंदन जी का निधन उनके आवास तुलसी मंडी हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया
'
आज दिनांक 7 नवंबर को जन संघर्ष मोर्चा के संस्थापक संरक्षक एवं सीपीआईएम पटना जिला कमेटी के सदस्य और किसान सभा के उपाध्यक्ष जेपी सेनानी कुशवाहा नंदन जी का निधन उनके आवास तुलसी मंडी हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया, यह बहुत ही क्रांतिकारी समाजवादी एवं राष्ट्रवादी किसानों का मसीहा नेता थे वे 1975 में जेपी आंदोलन में आपातकाल के समय लगभग 18 महीना से भी अधिक दिनों तक भागलपुर केंद्रीय कारागार में बंदी रहे वे आजीवन ज्वलन्त जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहते थे वे आज 74 वर्ष की उम्र में दुनिया से विदा होगाए, गुलबी घाट में उनके पार्थिक शरीर को जेस्ट पुत्र राजेश प्रसाद उर्फ बबलू ने मुख्यअग्नि देकर दाह-संस्कार संपन्न किए। उनके सव- यात्रा में राजद , सीपीआई एम,जदयू , राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, कांग्रेस एवं सामाजिक संगठन जन संघर्ष मोर्चा और तुलसी मंडी गांव के नागरिको लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिए गुलबी घाट में उपस्थित हुए,जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव एंव जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व निगम पार्षद प्रदीप मेहता ने कहा कि कामरेड कुशवाहा नंदन के निधन से पटना साहिब एक क्रांतिकारी समाजवादी चिंतक नेता खो दिया,यह समाज के लिए अपूरणीय छाती है। दाह संस्कार के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरुण मिश्रा पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, जिला कमिटि के सदस्य रास बिहारी सिंह ,कुलभूषण गोपाल ,डॉ धीरज मेहता शमी अहमद, शेष नाथ मेहता ,विजय कुमार सिंह जन संघर्ष मोर्चा के प्रधान महासचिव राजद नेता उमेश पंडित, शिव कुमार विद्यार्थी ,शंभू शरणप्रसाद, चुन्नू सिंह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी , रविंद्र
कुमार सिन्हा, शंभू नाथ मेहता ,सी पी सिन्हा ,पप्पू मेहता, अमरनाथ यादव, राजा बाबू ,प्रमोद कुशवाहा चंद्रदीप मेहता, चंद्रिका प्रसाद, दिलीप मेहता ,उनके साल सीताराम सिंह, फिरोज हसन ,सारिता पांडे,राजेश कुमार राय, राज किशोर राय ,नाथून जमादार,पंचम मेहता,दीनानाथ मेहता कंधाई मेहता इत्यादि नेताओं ने गगन भेदी नारों के साथ उनकी अंतिमविदाई दी ।इस संबंध में प्रदीप मेहता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 9 नवंबर को करण सम्राट कम्युनिटी हॉल बजरंग पुरी में संध्या 3:00 से कामरेड कुशवाहा नंदन जी का एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है आप सभी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उसे कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
0 Response to "7 नवंबर को जन संघर्ष मोर्चा के संस्थापक संरक्षक एवं सीपीआईएम पटना जिला कमेटी के सदस्य और किसान सभा के उपाध्यक्ष जेपी सेनानी कुशवाहा नंदन जी का निधन उनके आवास तुलसी मंडी हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया"
एक टिप्पणी भेजें