
सामाजिक व धार्मिक स्थल को अवैध तरीके से कब्ज़ाने की कोशिश पर विशेष परामर्शी बैठक का हुआ आयोजन :- पिंकू यादव
सामाजिक व धार्मिक स्थल को अवैध तरीके से कब्ज़ाने की कोशिश पर विशेष परामर्शी बैठक का हुआ आयोजन :- पिंकू यादव
पटना सिटी :- लगभग 100 करोड़ रु. की सामाजिक व धार्मिक धरोहर मालसलामी, जलकद्दर बाग स्थित बाबा चंचल देव मठ की ज़मीन को अवैध तरीके से कब्जा कर बेचे जाने के विरोध और हत्या की साजिश रचने वाले को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए "विशेष सभा" के आयोजन के संदर्भ मेंआपको बताते चले कि पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र अंतर्गत जलकद्दरबाग स्थित बाबा चंचल देव जी मठ जो इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण सामाजिक व लोक आस्था से जुड़ी पवित्र धार्मिक भूमि रही है उसे महंत जनार्दन देव और संतोष उपाध्याय द्वारा व्यक्तिगत हित के उद्देश्य हेतू षड्यंत्रपूर्ण तरीके से सन् 2021 में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया तब स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठन युग परिवार ने इसके विरोध में सन् 2021 में एक आम सभा बुलाकर इसपर रोक लगाने की मुहिम छेड़ी तो इसके प्रतिशोध में महंत जनार्दन देव और संतोष उपाध्याय ने युग परिवार के सबसे अहम सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता श्री अविनाश कुमार उर्फ पिंकू यादव जी को रास्ते से हटाने के लिए बनारस उत्तर प्रदेश से पेशेवर शूटर बुलाकर हत्या की साजिश रच 5 करोड़ की सुपारी दी गई थी। इस चर्चित घटना का उद्भेदन (2022) में स्थानीय थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा पुख्ता साक्ष्य के अनुसंधान के उपरांत हुई। उपरोक्त दोनों आरोपियों पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज हुई थी। तभी से दोनों आरोपी कानून की पकड़ से फरार चल रहे थे इसी उपरांत जून 2024 में डाक नोटिस के द्वारा यह सूचना प्राप्त होती है कि घटना के अगले वर्ष यानि अक्टूबर 2023 में महंत जनार्दन देव द्वारा एक बार पुनः श्री अविनाश कुमार उर्फ पिंकू यादव जी की हत्या के उद्देश्य से वाराणसी जिला न्यायालय कोर्ट में पिंकू यादव के खिलाफ मारपीट का गलत व झूठा मुकदमा दायर किया गया ताकि श्री पिंकू यादव जी को वाराणसी क्षेत्र में बुलाकर पेशेवर शूटरो द्वारा आसानी से उनकी हत्या को अंजाम तक पहुँचाया जा सके ।
"विशेष सभा" में उपस्थित समस्त सम्मानित स्थानीय गणमान्य प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ और सामाजिक संगठन युग परिवार ने न्यायिक व्यवस्था पर पूर्ण निष्ठा जताते हुए शाशन एवं प्रशासन से यह मांग करती है कि वे इस घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच कराते हुए इसमें संलिप्त दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करें और समाज हित के इस अमूल्य धरोहर बाबा चंचल देव मठ का संरक्षण प्रदान करें ।
0 Response to "सामाजिक व धार्मिक स्थल को अवैध तरीके से कब्ज़ाने की कोशिश पर विशेष परामर्शी बैठक का हुआ आयोजन :- पिंकू यादव"
एक टिप्पणी भेजें