
राधेश्याम परिवार पटना सिटी 14 वीं आपनी प्याऊ राजकीय मध्य विद्यालय महाराज घाट (टेड़ी घाट)में लगवाई गई
राधेश्याम परिवार पटना सिटी 14 वीं आपनी प्याऊ राजकीय मध्य विद्यालय महाराज घाट (टेड़ी घाट)में लगवाई गई जिसका विधिवत उद्घाटन राधेश्याम परिवार की संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता जी समाजसेवी राजेश राय जी एवं शिव प्रसाद मोदी एवं प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद के द्वारा किया गया श्रीमती शोभा गुप्ता जी ने बच्चों के बीच बिस्किट टॉफी का वितरण किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि आप आने वाले भविष्य हैं स्वच्छ शीतल जल आपके शरीर में होने वाली बीमारियों से आपको बचाएगा आप स्वस्थ रहेंगे देश विकास करेगा देश बच्चों के ही हाथ में है समाज सेवी राजेश राय ने जी ने कहा बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं उन्हें शीतल पर जल उपलब्ध कराकर राधेश्याम परिवार ने एक नेक कार्य किया है प्रधानाध्यापक महोदय ने राधेश्याम परिवार की संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता जी को शॉल उड़ाकर सम्मान किया और उन्हें धन्यवाद दिया कि बच्चों के लिए शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था राधेश्याम परिवार द्वारा की गई व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल और संयोजक आलोक गुप्ता जी को बच्चों ने गुलाब का फूल देकर उनका अभिनंदन किया कार्यक्रम में संजय गोलवारा, संगीता झुनझुनवाला, सरोज जायसवाल, सरोज गुप्ता, रंजीत मित्तल, संतोष ठाकुर, पंकज लोयलका, आनंद कमलिया आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "राधेश्याम परिवार पटना सिटी 14 वीं आपनी प्याऊ राजकीय मध्य विद्यालय महाराज घाट (टेड़ी घाट)में लगवाई गई "
एक टिप्पणी भेजें