
छठ घाट का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया :-अनत अरोड़ा
छठ घाट का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया :-अनत अरोड़ा
शौर्य भारत :- बुधवार को जनता दल यूनाइटेड पटना पटना महानगर के साथियों द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए तैयार किए जा रहे घाटों पर साफ सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए सभी घाटों का निरीक्षण किया गया । प्रवक्ता अनन्त अरोड़ा ने बताया पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल जी के नेतृत्व में पटना महानगर सैकड़ों जदयू साथियों ने हिस्सा लिया,अध्यक्ष आसिफ कमाल एवं पटना महागर प्रवक्ता श्री अनंत अरोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने छठ महापर्व के लिए सभी घाटों को इतना सुंदर, स्वच्छ बनाया। अवसर पर पटना महानगर अध्यक्ष जनाब आसिफ कमाल साहब, पटना महानगर प्रवक्ता श्री अनंत अरोड़ा, सेक्टर अध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर, संजीव कुशवाहा, राजकुमार पटेल, मनोज कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह,प्रशांत सिंह प्रवीण चौधरी, मनोज शर्मा,रेणु कुशवाहा,सुषमा देवी,सुप्रिया कुमारी, अभय यादव ,अमित कुमार सिंह, संजय कुमार, शाहिद अंसारी, अफताब गुड्डू,राजीव ठाकुर, विध्याभूषण पासवान,अमरेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, मो शमीम अहमद, अफरोज आलम, नूर आलम,अंकित वर्मा, अली अकबर, दीपक शर्मा,सुरेंद्र महतो, मो बिलाल, ओमप्रकाश मेहता, संतोष शर्मा, विनय पटेल जी के साथ साथ सैंकड़ों जदयू साथी गण सक्रिय रहे।
0 Response to "छठ घाट का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया :-अनत अरोड़ा "
एक टिप्पणी भेजें