
बॉलीमोर गुजरी बाजार सहित कई मोहल्ले में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चलाया सफाई अभियान
आज बॉलीमोर गुजरी बाजार सहित कई मोहल्ले में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चलाया सफाई अभियान!
सफाई अभियान का नेतृत्व राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद जावेद समाजसेवी शाहिना परवीन फिरोजा खातून चमेली देवी राजद नेता एजाजुद्दीन उर्फ सानू शाहीन अनवर विक्की अवस्थी मोहम्मद रहमान साहब मोहम्मद बाबर भाई मोहम्मद मुमताज अंसारी मोहम्मद समसेर अहमद कुंदन माली टोनी कुमार शब्बीर अहमद शब्बीर अहमद शशि कुमार धर्मेंद्र कुमार देवेंद्र राय मोहम्मद समर रिजवी महेश चंद्रवंशी आदि ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व में हर गली मोहल्ले एवम घाट पर जाने वाले मुख्य मार्ग में छठवृतियों को किसी तरह को परेशानी ना हो इसको देखते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है! पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि छठ पर्व एक महान पवित्र पर्व है इसमें सभी धर्म के लोग को आस्था है!
समाजसेवी शाहिना परवीन ने कहा कि हम सभी को यह पर्व का इंतजार होता है हम सभी लोग निगम की सफाई के साथ-साथ हम सभी का कर्तव्य बनता है कि छठवृतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो साफ सफाई में पूरा सहयोग करे!
निगम पार्षद शोभा देवी ने माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त से मांग की है वार्ड नंबर 60 सहित सभी मोहल्ले एवं सड़कों को नमामि गंगे के द्वारा तोड़े गए जर्जर रोड का निर्माण यथा शीघ्र करवाने का आदेश दे ताकि छठव्रततियो को किसी प्रकार की परेशानी ना हो तथा पूरे बिहार वासियों को छठ पर्व की बधाई दी है!
0 Response to "बॉलीमोर गुजरी बाजार सहित कई मोहल्ले में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चलाया सफाई अभियान"
एक टिप्पणी भेजें