
भगवान भास्कर की आराधना एवं लोक-आस्था से जुड़े छठ पर्व के अवसर पर संस्था रॉबिंस क्लब द्वारा व्रतधारी माताओं-बहनों के मध्य पूजन-सामग्री एवं साड़ियों से युक्त सूप का वितरण किया गया
शौर्य भारत पटना सिटी। भगवान भास्कर की आराधना एवं लोक-आस्था से जुड़े छठ पर्व के अवसर पर संस्था रॉबिंस क्लब द्वारा व्रतधारी माताओं-बहनों के मध्य पूजन-सामग्री एवं साड़ियों से युक्त सूप का वितरण किया गया। व्रतधारियों को सूप-अर्पण प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक आदि के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय चौकशिकारपुर चौराहा स्थित कार्यक्रम-स्थल पर संपन्न हुआ। विदित हो कि विगत 36 वर्षों से क्लब द्वारा छठ महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है।
कार्यक्रम के आरंभ में मंचस्थ अतिथियों में सम्राट चौधरी, श्याम रजक, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, क्लब के मुख्य संरक्षक शशिशेखर रस्तोगी ,संस्थापक-सदस्य गोविंद कानोडिया एवं संरक्षक नरेश सुल्तानिया को दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल पांडेय,मिंकु सिंह,सचिव मनीष कुमार मंगल, काजू कुमार, रामरतन कुमार एवं छोटू मेहता आदि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन वरीय समाजसेवी-शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष गिरिधर कानोडिया बंटू ,संरक्षक श्यामसुंदर सिन्हा श्याम, रामजी प्रसाद, विनोद कुशवाहा, रघुनाथ प्रसाद रघु ,मो० वजीउद्दीन मुन्ना, भोला कुमार, विनय कुमार बुल्लू, जितेंद्र सिंह, इंद्रजीत कुमार, मुंशी
कुमार ,आदित्य कुमार ,रजनीश कुमार ,रवि गुप्ता, शौर्य कुमार, मुनेश्वर शर्मा मुन्नू आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "भगवान भास्कर की आराधना एवं लोक-आस्था से जुड़े छठ पर्व के अवसर पर संस्था रॉबिंस क्लब द्वारा व्रतधारी माताओं-बहनों के मध्य पूजन-सामग्री एवं साड़ियों से युक्त सूप का वितरण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें