
चिराग ने छठ की दी शुभकामनाएं
चिराग ने छठ की दी शुभकामनाएं
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने लोक आस्था का महापर्व छठ की सभी बिहार वासियों को बधाई दी है श्री चिराग ने कहा है कि छठ पर्व पवित्रता और स्वच्छता का पर्व है । इस पर्व में निर्मल मन से उदियमान और अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घय देने की परंपरा है। श्री चिराग ने भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख ,समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की तथा लोगों से अपील किया कि वे इस महापर्व को आपसी प्रेम और शांति के साथ मनाएं । इस महापर्व में छठी मैया के गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।
0 Response to " चिराग ने छठ की दी शुभकामनाएं"
एक टिप्पणी भेजें