
सीपीआईएम पटना जिला कमिटि के सदस्यऔर किसान सभा के उपाध्यक्ष जेपी सेनानी श्रद्धेयकुशवाहा नंदन जी का शोक सभा स श्रद्धांजलि का आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा धीरज मेहता ने किया और संचालन आमोद कुमार जी ने किया ,शोक सभा सह श्रद्धांजलि में विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठन के साथियों ने भाग लिया।शोक सभा में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद माननीय शिवानंद तिवारी श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कि कुशवाहा नंदन जेपी आंदोलन के समय मिशा के तहत 18 महीना से अधिक भागलपुर जेल बंदी हमारे साथ रहे थे इनके त्याग को हमेशा याद किया जाएगा और बिहार सरकार के भूमि सुधार राजस्व एवं गन्ना मंत्री माननीय श्री आलोक मेहता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कुशवाहा नन्दन प्रखर समाजवादी एंव राषटवादी चिंतक और क्रांतिकारी मधुर भाषी नेता थे वे किसान के ज्वलन्त जन समस्या को लेकर आजीवन संघर्ष करते रहे। उनका जीवन सादगीपूर्ण था। श्रद्धांजलि सह शोक सभा में सैकरो प्रमुख साथियो ने भाग लिया इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने दी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ इकबाल अहमद ,अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश मेहता ,डॉ धीरज मेहता, राजद नेता उमेश पंडित , सर्वोदय शर्मा सीपीएम, नेता मंजुल कुमार दास ,जेपी सेनानी संघर्ष समिति के महासचिव शंभू नाथ मेहता, शमी अहमद ,देवरत्न प्रसाद, जदू पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल प्रवीण कुशवाहा ,पूर्व पार्षद शिव मेहता ,अजीत सिंह कुशवाहा, अरुण कुमार, अजय मेहता ,विजय सिंह यादव ,शंभू शरण ,त्रिलोक नाथ पांडे ,रविंद्र कुमारसिन्हा , विनोद कुमार अवसति,पंचम मेहता, पार्षद मनोज मेहता , पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, ब्रह्मदेव पटेल, मोहन मेहता, फिरोज हसन,प्रमोद मेहता , चुन्नी सिंह जद यू पंकज कुशवाहा, ,राज किशोर सिंह, शेष नारायण मेहता ,अवध किशोर मौयॆ, रामबाबू पाल, रतन यादव, पप्पू मेहता, छोटू राम, राजेश रजक, अधिवक्ता मनोहर लाल मेहता संजीत मेहता रघुनाथप्रसादछ,महिला नेत्री रामपरी ,जेपी मेहता गुलाम सरवर आजाद, उदयन राय कुशवाहा नंदन जी के धर्मपत्नी राजकुमारी देवी उनके पुत्र राकेश कुमार और राजेश मेहता इत्यादि नेअर्पित करने वालों ने किया श्रद्धांजलि सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कुशवाहा नंदन ने आदमकद का प्रतिमा गुलजारबाग स्टेशन के सामने लगाने का मांग किया गया।
0 Response to "सीपीआईएम पटना जिला कमिटि के सदस्यऔर किसान सभा के उपाध्यक्ष जेपी सेनानी श्रद्धेयकुशवाहा नंदन जी का शोक सभा स श्रद्धांजलि का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें