
पटना सिटी में जहाँ देश विदेश से लोग यहां छठ पर पटना साहिब की धरती पर आए
पटना सिटी : महान पर्व छठ के पावन अवसर पर पटना सिटी में जहाँ देश विदेश से लोग यहां छठ पर पटना साहिब की धरती पर आए, वहीँ सिलीगुड़ी से पहली बार बिहार आकर सुनीता रानी उनके साथ दामाद अंगद पंडित बेटी स्वर रश्मि ने इस अस्था से यहां छठ आकर किया है कि उनकी भी मनोकामनाएं पूर्ण होंगीं I पूर्ण होने पर दूबारा पटना सिटी आयेंगी I पटना सिटी के कंगन घाट पर उन्होनें अर्घ्य दिया l
कहा अच्छी व्यवस्था रही लेकिन
दलदल काफ़ी था I यहां के लोग काफ़ी मिलनसार हैं.. लोगों ने जहां
भी दिक्कत आई मदद किया l
हम सभी जिला प्रशासन की सराहना करते हैं l
इस आशय की जानकारी समाजसेवी अनिल रश्मि ने दी l
0 Response to "पटना सिटी में जहाँ देश विदेश से लोग यहां छठ पर पटना साहिब की धरती पर आए"
एक टिप्पणी भेजें