
विकलांग अधिकार मंच बिहार एवं वैष्णों स्वावलंबन के प्रतिनिधिमंडल ने किया पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को अनोखा विवाह हेतु आमंत्रित
विकलांग अधिकार मंच बिहार एवं वैष्णों स्वावलंबन के प्रतिनिधिमंडल ने किया पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को अनोखा विवाह हेतु आमंत्रित
शौर्य भारत :- विकलांग अधिकार मंच बिहार एवं वैष्णों स्वावलंबन के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अनोखा विवाह हेतु आमंत्रित किया।
कुमारी वैष्णवी, अध्यक्ष, विकलांग अधिकार मंच बिहार सह सचिव,वैष्णों स्वावलंबन ने बताया कि जनवरी 2024 में होने वाले दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह "अनोखा विवाह- 6" हेतु महामहिम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को आमंत्रित किया गया।
दीपक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य, विकलांग अधिकार मंच बिहार ने बताया कि वर्ष 2016 में महामहिम के कर कमलों से अनोखा विवाह का शुभारंभ किया गया था जिसके बाद अभीतक लगातार सभी वैवाहित जोड़ो को आशिर्वाद मिल रहा है।
नितिन कुमार, निदेशक, किरण ऑटोमोबाइल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस अनोखा विवाह में दिव्यांगजनों का नि:शुल्क विवाह कराया जाता है जिसमें उनको सभी तरह के गृहस्थी का भी सामान दिया जाता है, जिसमें इस बार के अनोखा विवाह-6 की तैयारी कि जा रही है जो जनवरी में आयोजित की जाएगी।
इनके अलावे प्रतिनिधिमंडल में दीपक कुमार, सचिव, विकलांग अधिकार मंच बिहार और लव सिंह, सदस्य, वैष्णों स्वावलंबन शामिल थे।
0 Response to "विकलांग अधिकार मंच बिहार एवं वैष्णों स्वावलंबन के प्रतिनिधिमंडल ने किया पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को अनोखा विवाह हेतु आमंत्रित"
एक टिप्पणी भेजें