
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के अयोध्या कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त किया है
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के अयोध्या कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त किया है । श्री चिराग ने एक्स पर पोस्ट किया है कि कई पीढ़ियों के संघर्ष के बाद अब भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होना हम सबको गौरवान्वित करता है। मंदिर के निर्माण में महज कुछ दिन ही शेष बचें है। ऐसे में हवाई अड्डे का नाम प्रभु श्री राम से जुड़े महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखना दर्शाता है कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सबका साथ - सबका विकास की राह पर अग्रसर है।
0 Response to "चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के अयोध्या कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त किया है"
एक टिप्पणी भेजें