Advertisment

Advertisment
नन्हें वैज्ञानिकों ने आकर्षक मॉडल बनाकर अतिथियों का मन मोह लिया

नन्हें वैज्ञानिकों ने आकर्षक मॉडल बनाकर अतिथियों का मन मोह लिया


 नन्हें वैज्ञानिकों ने आकर्षक मॉडल बनाकर अतिथियों का मन मोह लिया 

• न्यू संत पॉल स्कूल के बच्चों ने बनाए आकर्षक मॉडल

शौर्य भारत/पटना सिटी : नन्हे-मुन्ने बच्चे कल के भविष्य है और आज उन्होंने जो कर दिखाया है वो काबिले तारीफ है. बच्चों ने विज्ञान के कई आश्चर्यजनक मॉडल बनाए जिनसे उनके कार्य कुशलता का परिचय साबित होता है. न्यू संत पॉल स्कूल, पादरी की हवेली बिजली ऑफिस गली में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें वैज्ञानिकों ने आकर्षक मॉडल बनाए और अतिथियों का मन मोह लिया. 



इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के वरीय नेता प्रभाकर मिश्रा एवं पूर्व डिप्टी मेयर रुप नारायण महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

वहीं स्कूल प्रबंधक ने अभय कुमार अतुल सर का भी स्वागत किया. विद्यालय के चेयरमैन शंकर चौधरी ने सभी अतिथियों के आगमन पर आभार व्यक्त किया. वहीं आगत अतिथियों को सम्मानित भी किया तथा बच्चों के द्वारा सुसज्जित कला प्रदर्शन को दिखाया. बच्चों के बनाए गए सौर मंडल, चन्द्रयान 3, रॉकेट, सोलर सिस्टम, मानव संरचना लोगों के आकर्षण का केंद्र था.

      वहीं प्रभाकर मिश्रा ने बच्चों के प्रदर्शन की बहुत ही तारीफ़ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं साथ में रूप नारायण मेहता ने बच्चों की प्रतिभा से चकित होकर उनका हौसला बढ़ाया आगे रूप नारायण मेहता ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है तो हर चीज जरूरी है समय-समय पर ऐसे आयोजन स्कूल के द्वारा करने से बच्चे की प्रतिभा निखरती है और बच्चों का हौसला बढ़ता है साथी साथ भारत और बिहार को अगर विकसित बनाना है तो विज्ञान की बहुत जरूरत है जब बच्चों में ऐसी प्रतिभा निखरकर सामने आएगी जिससे भारत विकसित और बिहार विकसित राज्य बनेगा



 आगे स्कूल के चैयरमैन शंकर चौधरी ने कहा की संत पॉल स्कूल की स्थापना आज से 20 साल पहले हुई थी 2003 में तब से लेकर आज तक बच्चों को उज्जवल भविष्य गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है इसी लक्ष्य के साथ आज हम लोग 20 वर्षों से बच्चों की भविष्य को निखार रहे हैं और आगे भी निखारने का काम करेंगे हमारे स्कूल से कई बच्चे अच्छे और उच्च पदों पर है संत पॉल स्कूल समय-समय पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट डे साइंस एग्जीबिशन एनुअल डे के साथ कई तरह के कार्यक्रम करती है जिससे बच्चों की छुपी प्रतिभा को आगे लाया जा सके

वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक सुजीत कुमार चौधरी, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, अविनाश सर, डाॅली खातून, रितेश कक्कड़, संजीव, आदिल हुसैन, आदिल हसन, जय शंकर मिश्रा, निशा, अर्चना माथुर, उषा, इमरान, स्वाति, ऋचा, नाइस, सलोनी, शाबरी, सानिया, आरती, प्रीति, आशा, गुड़िया, काजल, मोहित, मिथलेश समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.



0 Response to "नन्हें वैज्ञानिकों ने आकर्षक मॉडल बनाकर अतिथियों का मन मोह लिया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article