
प्रथम द्वारा बालिकाओं के लिए नर्सिंग सहायक कोर्स का हुआ शुभारंभ
*प्रथम द्वारा बालिकाओं के लिए नर्सिंग सहायक कोर्स का हुआ शुभारंभ*
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा गायघाट केंद्र पर जेनरल ड्युटी असिस्टेंट (जी डी ए) कोर्स का शुभारम्भ डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर रजनी कुमारी एवम वार्ड 53 की पार्षद किरण मेहता,दिलीप गुप्ता के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर प्रथम के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडेय, स्टेट मेंटर लीडर रंजीत कुमार, प्रथम (जी डी ए) ट्रेनर रंजीता कुमारी ने सभी बालिकाओं को उत्साह बढ़ाया एवं नियमित रूप से नर्सिंग सहायक कोर्स करने के लिए मार्गदर्शन दिए । यह कोर्स दो माह का है, इस कोर्स में 26 बालिकाओं को पहली माह संस्था में प्री नर्सिंग की जानकारी और दूसरी माह हॉस्पिटल में ऑन जॉब ट्रेनिंग दिया जाएगा। कोर्स पूर्ण होने के बाद बालिकाओं को जॉब भी उपलब्ध कराएं जायेंगे । सभी बालिकाएं प्रथम संस्था द्वारा संचालित शिक्षा के बदले शिक्षा एवं सेकण्ड चांस कार्यक्रम से जुड़ी हैं इन बालिकाओं को इस कार्यक्रम से जोड़कर नर्सिंग सहायक कोर्स भी करा रही है। ताकि इन्हें शिक्षा के बदले शिक्षा के बाद स्किल की भी मिले सके और आत्म निर्भर बन सकें। इस मौके पर गौरव कुमार, उपेन्द्र कुमार, स्नेहा रानी, सुधांशु कुमार, कुन्दन कुमार व रूपम कुमारी मौजूद थे।
0 Response to "प्रथम द्वारा बालिकाओं के लिए नर्सिंग सहायक कोर्स का हुआ शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें