Advertisment

Advertisment
साउथ एशियन कराटे टीम के मैंनेजर बन 76 खिलाड़ियों और 35 रेफरी को ले गए अतुल

साउथ एशियन कराटे टीम के मैंनेजर बन 76 खिलाड़ियों और 35 रेफरी को ले गए अतुल


 साउथ एशियन कराटे टीम के मैंनेजर बन 76 खिलाड़ियों और 35 रेफरी को ले गए अतुल

•पटना साहिब को अभय पर नाज, विधायक नंदकिशोर ने दी बधाई

पटना : पटना साहिब के रहने वाले अभय कुमार अतुल, जो साउथ एशियन कराटे टीम के मैंनेजर के रूप में हैं। सातवें साउथ एशियन कराटे प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम को लेकर नेपाल के काठमांडु शहर में 28 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक होने वाले कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने को गए हैं। भारत के 76 सदस्यीय एवं 35 रेफरी दल के टीम मैंनेजर बन कर अभय कुमार अतुल ने पटना साहिब का नाम रौशन किया है। यह तीसरी बार है कि जब कोई बिहार का वासी राष्ट्रीय कराटे टीम के मैंनेजर बन कर दूसरे देश में खिलाड़ियों के साथ जा रहें हैं। उनके इस उपलब्धि के लिए भारतीय कराटे टीम के कर्ता-धर्ता हंशी भरत शर्मा सर के दिशा निर्देश पर जा रहे हैं।

इस बात पर खुशी जताते हुए श्री अतुल को बधाई देने वालों में बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, राष्ट्रीय कराटे के अध्यक्ष क्योशी विजय तिवारी, महासचिव क्योशी संजीव जांगड़ा, बिहार के

विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने उन्हें बधाई दी हैं। इससे बिहार के कराटे खिलाड़ियों का मनोबल औरा उंचा होगा। यह जानकारी राज्य कराटे संघ ऑफ बिहार के महासचिव रेंशी पंकज कांबली ने दी। वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक नंदकिशोर यादव ने भी अभय कुमार अतुल के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई हैं कि जिस टीम के मैंनेजर के रूप में वह काठमांडु

गए हैं वहां से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अधिक मेडल लेकर वापस देश लौटेंगे।

इस प्रतियोगिता में बिहार के पांच खिलाड़ी आकाश कुमार, राजवीर, पूजा, सायरा एवं खुशी का साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में हुआ चयन और ये सब देश के लिए मेडल लेकर लौटेंगे।

0 Response to "साउथ एशियन कराटे टीम के मैंनेजर बन 76 खिलाड़ियों और 35 रेफरी को ले गए अतुल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article