Advertisment

Advertisment
चिराग पासवान किसी जाति की नहीं जमाई की राजनीति करते हैं:- रवि रंजन

चिराग पासवान किसी जाति की नहीं जमाई की राजनीति करते हैं:- रवि रंजन


 चिराग पासवान किसी जाति की नहीं जमाई की राजनीति करते हैं:- रवि रंजन 

पटना :- जिद, संघर्ष और जूनून का दूसरा नाम है चिराग पासवान. युवाओं का नेता हैं चिराग पासवान. बिहार के हीं नहीं देश के राजनीती में एक अलग पहचान बनाने वाले चिराग पासवान बिहार के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं, इतने कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि बिरले को हीं नसीब होती है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट केवल एक नारा नहीं, एक विचारधारा है, जो बिहार के मुख्यमंत्री बनते हीं साकार होगा, इसका रोड मैप तैयार है. चिराग पासवान स्वर्गीय रामविलास पासवान के पदचिन्हो पर चलते हुए सर्वसमाज के नेता हैं, ये बाते रवि रंजन लोजपा (र )के नेता ने कही आगे रवि रंजन ने कहा कि ये किसी जाति की नहीं जमात की राजनीती करते हैं. इनके पास बिहार के विकास का विजन है, नई सोच है. किसानों के लिए उनकी खेती को लाभप्रद बनाने का विजन है. बिहार के ग्रामीण क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोकने का विजन है. बिहार को श्री बाबू ( बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री ) के राहों पर डालने का विजन है 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार है चिराग पासवान. बिहार के लिए यह सौभाग्य एवं गौरव की बात है

0 Response to "चिराग पासवान किसी जाति की नहीं जमाई की राजनीति करते हैं:- रवि रंजन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article