Advertisment

Advertisment
आदित्य विजन ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 137वों स्टोर का भव्य शुभारंभ किया साथ ही हमने आज बिहार में 100वों स्टोर का लक्ष्य पुरा किया

आदित्य विजन ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 137वों स्टोर का भव्य शुभारंभ किया साथ ही हमने आज बिहार में 100वों स्टोर का लक्ष्य पुरा किया


आदित्य विजन ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 137वों स्टोर का भव्य शुभारंभ किया साथ ही हमने आज बिहार में 100वों स्टोर का लक्ष्य पुरा किया

आदित्य विजन के 137वें नये शोरूम का उद्घाटन हाजीपुर मेन रोड, गंडक प्रोजेक्ट जीवन ज्योति हॉस्पिटल के समीप (वैशाली) बिहार में हुआ। आदित्य विजन उपभोक्ता उपकरणों के लिए बिहार का एक विश्वसनीय और अपने बेहतरीन सर्विस तथा शानदार ऑफर्स के लिए जाना हुआ नाम है। आदित्य विजन ने अपना पहला शोरूम 1999 में पटना के तारामण्डल के सामने शुरू किया, उसके बाद यह कारवां आज 2024 में अपने 137वें शोरूमों के साथ खड़ा है। आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में यह हमारा 137वाँ स्टोर है इसके साथ ही हमने आज बिहार में 100 वॉ स्टोर का लक्ष्य पुरा किया। आदित्य विजन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बिहार का सबसे पहला सूचीब) इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है। इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों, शुभचिंतकों, सहयोगियों तथा ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया कि उन्होने अपनी योग्यता, लगन और कर्मठता से आदित्य विजन को 1999 के पहले शोरूम से आज 137वें शोरूम तक का सफर प्राप्त करने में सहयोग किया। इस दौरान हमने अपने ग्राहकों की सुविधा का निरंतर ख्याल रखा है जिससे उन्हें उनकी खरीदारी में हम अधिक से अधिक सहूलियत दे सके ।


आदित्य विजन का मंत्र है अदा करें छोटी किस्तों में सिर्फ मूल, ब्याज जाएं बिल्कुल मूल। आदित्य विजन के निदेशक श्री निशांत प्रभाकर ने बताया कि यहां 36 आसान लम्बी मासिक किश्तों पर ब्याज मुक्त फाइनांस की सुविधा हम देते है और डेबिट कार्ड द्वारा पेपर लेस फायनांस की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। आदित्य विजन ग्राहकों को जीरो रूपए डाउन पैमेंट पर मनचाहा प्रोडक्ट घर ले जाने, के साथ हाथों-हाथ डिलीवरी तथा मोबाईलों पर सुपर एक्सचेंज ऑफर मुहैया करा रही है, जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने पुराने किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अच्छी कीमत पाकर नया ले जा सकते हैं। यहां प्रतिष्ठित बैंकों एचडीएफसी, आईडीएफसी फस्ट, आईसीआईसीआई तथा बजाज द्वारा हार्थों-हाथ आसान किश्तों में सभी उपकरणों के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है। इसके अंतर्गत बजाज फायनेंस के ग्राहकों के लिए एक ईएमआई आदित्य विजन देगी। साथ ही अपने ग्राहकों के लिए रू 7500/- तक का कैशबैक दे रही है। ग्राहक मात्र 1/- रू के डाउन पैमेंट पर अपनी पसंद के कोई भी उपकरण घर ले जा सकते है। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक इस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है तथा यह ऑफर क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर लागू है। आदित्य विजन अपने ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक का कैशबैक भी दे रही है।


आदित्य विजन बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश का इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है जो आज के समय में प्रायः सभी सम्मानित कम्पनियों के होग उपकरण जैसे - एलजी, सैमसंग, सोनी, व्हर्लपूल, वोल्टास, हिताची, डाईकिन, ब्लू स्टार, हावेल्स, लॉयड, हायर, गोदरेज, टीसीएल, पानासोनिक, आईएफबी, सिम्फोनी, केनस्टार, बजाज, कैरियर, ओ जेनेरल, बोस, मॉर्फी रिचर्ड, उषा, स्मिथ, रेकॉल्ड, वीगो, फेबर, फिलिप्स, वी-गार्ड, कॅट मिनरल आरओ, आसूस तथा लैपटॉप एवं स्मार्टफोन श्रृंखला में एचपी, डेल, एस्सार, नोकिया, एप्पल, सैमसंग, वीवो, रेडमी, ओप्पो, रियलमी इत्यादि एप्लाएंसेजों का संगम स्थल है। आदित्य विजन अत्यधिक रियायती दरों पर आईफोन, सैमसंग, वीवो, ओपो, एप्पल वाच तथा लैपटॉप दे रही है तथा इसके साथ ही 2499/- रूपए का किसी भी लैपटॉप के साथ वायरलेस की बोर्ड एवं माउस फ्री दे रही है। आदित्य विजन ऐसा प्रतिष्ठान है, जहाँ ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार सभी ब्राण्डों का हर प्रकार के होम एप्लाएंसेज / इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि अच्छी कीमतों में प्राप्त होंगे।


आदित्य विजन के ग्राहक हेल्पलाईन आदित्य सेवा के अधिकारी सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की मदद के लिए उपस्थित रहते हैं। आदित्य विजन की विशेषता इसके उच्च स्तरीय कुशल स्टाफ का होना तथा सही सामान, कम कीमत, एक्सचेंज की उचित सुविधा एवं Same Day Free Home Delivery & Installation है जो आज के समय में विस्ले उपलब्ध है। अपने अधिक से अधिक सम्मानित ग्राहकों को मित्रवत् सेवा तथा अधिक जानकारी के लिए आदित्य विजन का अदित्य सेवा नं0 9955555544 उपलब्ध है।

आदित्य विजन अपने सालाना पुरस्कार ऑफर बाई एंड विन के तहत विगत 14 सालों से ग्राहकों के बीच करोड़ो के पुरस्कार का वितरण कर चुकी है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी खरीदें और जीतें मेगा पुरस्कार योजना के अंतर्गत 15 करोड़ का ईनाम दिया जा रहा है। यह पुरस्कार योजना इस वर्ष 2024 तक (1 जनवरी से 30 दिसम्बर 2024) के लिए किया गया है जिसमें 'खरीदें और जीतें 2024 में मेगा पुरस्कार में बिहार, झारखंड एवं वाराणसी में एक-एक अपना सपनों का घर जीतने का मौका' के साथ प्रथम पुरस्कार के रूप में 155 कार तथा द्वितीय पुरस्कार में 1101 मोटर बाईक रखे गये हैं। इस मेगा ड्रॉ में भाग लेने के लिए ग्राहक को 10,000 रूपये की खरीदारी पर एक कूपन दिया जायेगा जिससे वे इस बाई एंड विन पुरस्कार योजना में भाग लेने के अधिकारी होगें। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी आदित्य विजन के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

0 Response to "आदित्य विजन ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 137वों स्टोर का भव्य शुभारंभ किया साथ ही हमने आज बिहार में 100वों स्टोर का लक्ष्य पुरा किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article