
बच्चों को खेल खेल में सिखाने हेतु प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा की गतिविधियों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
*बच्चों को खेल खेल में सिखाने हेतु प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा की गतिविधियों का दिया जा रहा प्रशिक्षण*
स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संचालित अर्ली ईयर्स कार्यक्रम के पैंतालीस सदस्यों का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 29.1.24 से 1.2.24 तक किया जा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य तीन से छह साल के बच्चों के सर्वांगीण विकास ,स्कूल जाने की पहले की तैयारी, कक्षा एक और दो के बच्चों के बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने, माताओं व समुदाय को बच्चो के विकास से जोड़ने हेतु गतिविधियो की समझ व इनसे संबंधित गतिविधियो का अभ्यास कराना है। प्रशिक्षण का शुभारंभ वार्ड संख्या 53 की वार्ड पार्षद श्री मति किरण मेहता द्वारा किया गया, उन्होंने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यो को आगे भी इसी तरह बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में सदस्यों के द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुभव साझा करते हुए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के महत्व पर चर्चा किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास और स्कूल पूर्व शिक्षा की गतिविधियो का अभ्यास छोटे व बड़े समूह में कराया गया ताकि आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के साथ बेहतर तरीके से गतिविधियां कराई जा सके । बीच-बीच मे बालगीत व खेल के अभ्यास भी कराये गये। प्रशिक्षण में कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय ,सबिता कुमारी,अंशु सोनालिका ,सोनी कुमारी व संस्था के अन्य सदस्यो की महत्पूर्ण भूमिका है।
0 Response to "बच्चों को खेल खेल में सिखाने हेतु प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा की गतिविधियों का दिया जा रहा प्रशिक्षण"
एक टिप्पणी भेजें