श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन अपना 19वां स्थापना दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रहा है
श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन अपना 19वां स्थापना दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रहा है इसकी जानकारी देते हुए समारोह की संयोजक मनीष हरलालका कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने संयुक्त से बताया कि खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का 19वां स्थापना दिवस समारोह अखंड ज्योति पाठ से प्रारंभ होगा पाठ को स्वर देंगे गौरी शंकर सुल्तानिया एवं राजन दास हजारों महिलाओं द्वारा सामूहिक अखंड ज्योति पाठ होगा बाबा का अलौकिक शृंगार 56 भोग के साथ भजनों की अमृत वर्षा होगी भजन संध्या में उदयपुर की केमिता राठौर द्वारा भजनों की रस गंगाबहाई जाएगी 15 फरवरी को भंडारे का भव्य आयोजन होगा महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष अमर अग्रवाल सचिव दिलीप डीडवानिया रमण प्रकाश शाह प्रदीप जैन संजीव देवड़ा गोपी शर्मा सोनू बेडिवाल एवं श्याम सेना के सदस्य सक्रिय है
0 Response to "श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन अपना 19वां स्थापना दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रहा है "
एक टिप्पणी भेजें