एशियन सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अनोखी सर्जरी कर बचाई 20 वर्षीय युवक की जान
एशियन सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अनोखी सर्जरी कर बचाई 20 वर्षीय युवक की जान
पटना : 15 फरवरी की शाम को अटल पथ पर भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कार अटल पथ के किनारे बने डिवाइडर की रेलिंग से जाकर टकरा गई. जिसके बाद डिवाइडर की रेलिंग कार का शीशा तोड़ते हुए कार के आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति के कंधे के आर-पार हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति के कंधे के आर-पार हुए डिवाइडर की रेलिंग को गैस कटर की मदद से काटकर निकाला। आनन
-फानन में घायल व्यक्ति को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एशियन सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया.
एशियन सिटी हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर सह ओर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉक्टर पंकज ने बताया कि जब मरीज को अस्पताल में लाया गया तब उस समय उसे बहुत ज्यादा खून बह रहा था. घायल व्यक्ति के कंधे में लगी लोहे की पाइप शरीर के महाधमनी में जाकर फंसी हुई थी. मरीज के हॉस्पिटल आने के 15 मिनट के अंदर बिना देरी किये ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया. आधे घंटे के अंदर ऑपरेशन शुरू हो गया. ऑपरेशन के दौरान हमने
बहुत ही सावधानी पूर्वक लोहे की पाइप को कंधे से बहार निकाला. क्योंकि महाधमनी में किसी भी तरह की क्षति होने पर मरीज की ऑपरेशन के दौरान जान जा सकती थी ऑपरेशन के दौरान ही मरीज को खून चढ़ाया गया. पहले ऑपरेशन के बाद मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया. फिर उसके बाद मध्यरात्रि में मरीज की एक सर्जरी की गई. उसके अगले दिन सुबह में पांच घंटे तक जटिल सर्जरी चली, पांच घंटे तक चले ऑपरेशन में हमने सॉफ्ट टिशूज को बचते
हुए क्षतिग्रस्त कंधे में प्लेट लगाया. इस ऑपरेशन में एशियन सिटी टीम से एनेस्थीशिया टीम के डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर सुप्रिया और डॉक्टर सुनील का अहम योगदान रहा, अब मरीज पूरी तरह से होश में हैं और रिकवर हो रहा है. एशियन सिटी हॉस्पिटल के सेंटर हेड एवं क्रिटिकल केयर (आईसीयू) हेड ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों की निगरानी में सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं और ट्रामा मरीजों का सफलता पूर्वक उपचार किया जाता रहा है. यह
सेवा 24 घंटे उपलब्ध है.
0 Response to "एशियन सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अनोखी सर्जरी कर बचाई 20 वर्षीय युवक की जान"
एक टिप्पणी भेजें