सैदपुर- पहाड़ी नाला निर्माण को लेकर महा महा धरना
19 फरवरी सैदपुर- पहाड़ी नाला में गिरकर मृत्यु हो जाने वाले व्यक्ति के परिजनो को एक सरकारी नौकरी और 10 लाख रूपया का मुआवजा की मांग को लेकर और सैदपुर नाला को आशियाना नगर नाला के तरह ढककर सड़क समय सीमा के अंदर बनाने के मांग को लेकर आज जन संघर्ष मोर्चा का पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय गेट पर महाधारण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ने अपने
सम्बोधन में कहा कि सैदपुर नाला पर सड़क बनाने के लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने 19 जनवरी 2018 को अशोक रिसर्च सेंटर अगमकुआं के उद्घाटन के अवसर पर घोषणा किए थे और इसके छ साल बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने 23 सितंबर 2023 को नाला पर सड़क बनाने के लेकर 259 करोड़ रूपए की योजना का शिलान्यास किए और नाला पर सड़क निर्माण के लिए नोडल एजेंसी बुडको को चयनित
किया गया, लेकिन बुडको के लापरवाही एवं कार्य संवेदनहीनता के कारण सैदपुर से अभी तक कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ और जहा पर नाला बहुत ही खतरनाक और दीवार विहीन है वहा पर अभी तक न कोई वेयरकेक्टिंग किया गया, जिसके कारण इस छ माह में पांच युवा व्यक्ति का दिनांक 4 फरवरी को सोनू उर्फ शाहिद, 4 जनवरी को रवि कुमार और 25 नवंबर को मनीष कुमार और दो अज्ञात व्यक्तियो का नाला में गिरकर अकाल मृत्यु हो गया और सभी मृतक के छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है उसे मानवीय सहायता की जरूरत है।
यह सभी मृत्यु बुडको और सरकार के लापरवाही के कारण हुआ है इसलिए सरकार या बुडको सभी मृतक परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 10 लाख रूपए का मुआवजा दे नही तो मोर्चा मुआवजा के लिए न्यायालय में भी जा सकता है
जन संघर्ष मोर्चा धरना के माध्यम से सरकार से मांग करता है कि सैदपुर पहाड़ी नाला पूर्ण रूपेण ढककर सड़क का निर्माण काराए ताकि भविष्य नाला में गिरकर किसी व्यक्ति का मृत्यु नहीं हो। धरना का संचालन मोर्चा के महासचिव उमेश पंडित ने किया धरना को संबोधन करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार राजन ,राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव राजाराम यादव ,राजद के पूर्व महासचिव पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष देवरत्न प्रसाद , डॉ इकबाल अहमद, महिला नेत्री प्रतिमा देवी ,अमोद कुमार ,मो जावेद, नंदकिशोर मेहता ,माले के वरिष्ठ नेता शंभू नाथ मेहता, गुलाम सरवर आजाद ,मो कैसर, मो सौकत , अजीत सिंह कुशवाहा ,नीरज कसेरा,राजा जी, हिदायत अहमद, मुन्ना जायसवाल शाहीन अनवर ,फिरोज हसन, मो शमीम अख्तर ,रणधीर यादव, चंद्रदीप मेहता, मो फिरोज ,डॉ धीरज मेहता अनूप कुमार सिंह , शेषनारायण मेहता दशरथ प्रसाद केसरी, अरुण सोनकरर मुन्ना खान, आफताब अहमद ,श्रवण मेहता ,राम बाबु पाल, रविंद्र कुमार सिन्हा, शेषनारायण मेहता ,चंद्रदीप मेहता इत्यादि प्रमुख नेतागण सम्बोधन किया। मांगो के समर्थन में जन संघर्ष मोर्चा के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता धरना में शामिल हुआ।और तीन बजे पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सोपा।
0 Response to "सैदपुर- पहाड़ी नाला निर्माण को लेकर महा महा धरना "
एक टिप्पणी भेजें