श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल सुधार समिति की बैठक स्थानीय मानस पथ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल परिसर में संपन्न हुई
पटना सिटी।श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल सुधार समिति की बैठक स्थानीय मानस पथ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल परिसर में संपन्न हुई।
बैठक में समिति के 26 फरवरी 2017 को गठन उपरांत किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में इस बात पर संतोष जाहिर किया गया की समिति के अनवरत प्रयासों से अस्पताल को न केवल सदर अस्पताल का दर्जा मिला बल्कि 16 सितंबर 2017 को आयोजित महाधरना में उठाए गए ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापना, कतिपय विभागों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति,जेनेरिक दवाखाना खोलने, अल्ट्रासाउंड मशीन की संस्थापना ,102 एवं 106 नंबर एंबुलेंस का परिचालन करन के साथ ही अन्य समस्याओं का निस्तारण एवं मांगों को पूरा किया गया।
बैठक में अस्पताल की वर्तमान समस्याओं को दृष्टिगत कर शासन-प्रशासन को अस्पताल में कम-से-कम पांच बेड वाले आईसीयू के परिचालन,डेंटल एक्स-रे की व्यवस्था करने ,इलेक्ट्रॉनिक ड्यूटी बोर्ड को समुचित रूप से क्रियाशील रखने,आर्थोपेडिक विभाग में सप्ताह में 1 दिन की बजाय 6 दिन ओपीडी चलाने, ओपीडी में स्नायु एवं हृदय रोग संबंधी चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने तथा वर्ष 2023 तक बने सभी राशन कार्ड को आयुष्मान योजना से जोड़ने आदि संबंधी सुझाव दिए गए।
यह भी तय हुआ के अस्पताल प्रशासन से समस्याओं की समुचित जानकारी लेने के उपरांत सुधार समिति विभागीय प्रधान सचिव से मिलकर इस हेतु ज्ञापन देगा तथा उनसे यथाशीघ्र निराकरण हेतु अनुरोध करेगा ।इसके साथ ही, समिति के पुनर्गठन हेतु पांच- सदस्य उपसमिति के गठन का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सुधार समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने तथा संचालन महासचिव बलराम चौधरी ने किया।
बैठक में उपस्थित देवरतन प्रसाद, रजनीश राय, राम नारायण सिंह,ललन यादव शरीफ अहमद रंगरेज, मोहम्मद शमीम अख्तर, शत्रुघन यादव, शिलाजीत शरण(अधिवक्ता) बलिराम विश्वकर्मा,सरदार दया सिंह शंभू शरण प्रसाद,शाहीन अनवर,एजाजुद्दीन उर्फ सानू रघुनाथ यादव,शौकत अली, मनोज पटवा आदि ने संबोधित किया!
0 Response to "श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल सुधार समिति की बैठक स्थानीय मानस पथ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल परिसर में संपन्न हुई"
एक टिप्पणी भेजें