भूखे को भोजन और प्यासी को पानी मिल जाए इससे बड़ी कोई सेवा नहीं...
भूखे को भोजन और प्यासी को पानी मिल जाए इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है इसी को चरितार्थ करते हुए बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की पटना सिटी शाखा द्वारा आज जनता होटल की समीप सम्मेलन के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह के पुत्र गिरधारी लाल सराफ के द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी रसोई के माध्यम से हजारों लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया समारोह का उद्घाटन सम्मेलन के अध्यक्ष शिवप्रसाद मोदी ने किया संचालन सचिव संजीव देवड़ा ने किया इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सराफ परिवार द्वारा महीने की एक शनिवार को गरीबों की सेवा के लिए इस रसोई की व्यवस्था की जाती है जिसके माध्यम से हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं इस अवसर पर युवा समाजसेवी कृष्णा सराफ अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु झुनझुनवाला सुभाष पोद्दार राजेश डोलिया अशोक बंका उपस्थित थे
0 Response to "भूखे को भोजन और प्यासी को पानी मिल जाए इससे बड़ी कोई सेवा नहीं..."
एक टिप्पणी भेजें