स्वरांजलि के संरक्षक डा.राज कुमार नाहर बने भारत- मॉरिशस मैत्री संघ के उपाध्यक्ष
स्वरांजलि के संरक्षक डा.राज कुमार नाहर बने भारत- मॉरिशस मैत्री संघ के उपाध्यक्ष .
* कलाकारों में खुशी का सैलाब:डा.ध्रुव कुमार
पटना सिटी : अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त तबला वादक व दूरदर्शन के निदेशक ( का. प्रमुख) साथ ही स्वरांजलि संस्था के संरक्षक डा. राज कुमार नाहर को भारत-मॉरिशस मैत्री संघ के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कलाकारों में खुशी का सैलाब उमर पड़ा रहा है I साथ ही संस्था का मान अंतरराष्ट्रीय फलक पर बढ़ा lसंगीत मर्मज्ञ व शिक्षाविद डा.ध्रुव कुमार ने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान प्रदान के साथ ही एक दूसरे की सभ्यता से परिचित होने का अवसर मिलेगा I डा. नाहर खुद उच्च कोटि के कलाकार हैं... बिहार के कलाकारों को अवसर देने में इनकी महती भूमिका रहेगी, ऐसा भरोसा कलाकारों में व्याप्त हुआ है l बिहार के कलाकारों में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता हैं उन्हें मंच देने की I डा.नाहर से जब संस्था के अध्यक्ष ब्रह्मानंद पांडे ने पूछा की कैसा महसूस कर रहे हैं I नाहर ने बताया बिहारवासियों व पटना साहिब के जन जन का प्यार और गुरूजनों का आशीर्वाद है कि मुझे यह अवसर दिया गया है I मैं कलाकारों को आगे बढ़ाने में पूरी मदद करूंगा I उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संयोजक अनिल रश्मि, पं.संगीत कुमार नाहर, डा. साहित्य कुमार नाहर ( कुलपति) डा.संतोष कुमार नाहर, डा. अनिल सुलभ ( अध्यक्ष, हिदी साहित्य सम्मेलन) डा. शंकर प्रसाद,चितरंजन भारती, प्रभात कुमार धवन , कमल नयन श्रीवास्तव, ओम प्रकाश चौबे, पप्पू गुप्ता, आलोक चोपड़ा, सेतु नाहर, नेक आलम, नितिन कुमार वर्मा, राजा puttu, सुशील पंडित, राजकिशोर पांडे, आलोक चौबे,समर्थ नाहर, रीता नाहर, रीना मेहता , डा.शीला कुमारी,सुनीता रानी ने अति प्रसन्नता जाहिर की है l
0 Response to "स्वरांजलि के संरक्षक डा.राज कुमार नाहर बने भारत- मॉरिशस मैत्री संघ के उपाध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें