पटना सिटी को मिला सम्मान
पटना सिटी को मिला सम्मान
छोटा सा प्रयास एक स्वयंसेवी संस्था संस्थापक पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ (अन्नू कसेरा) जी को मिलेगा राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान श्री आद्य शंकराचार्य धर्म संसद माघमेला परिसर प्रयागराज में आगामी 3 एवं 4 फरवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय प्राकृतिक धर्म मंथन शिविर में प्राकृतिक संरक्षण के लिए कार्य करने वाले देश प्रदेश के जाने-माने पर्यावरण योद्धाओं को मिलने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान के लिए पटना सिटी के छोटा सा प्रयास के संस्थापक पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ (अनु कसेरा) उनके उत्कृष्ट पर्यावरण कार्य हेतु चयन किया गया है संगम तत्पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्राकृतिक संरक्षण पर चर्चा होगी और पर्यावरण मित्रों द्वारा अपने कार्यों को साजा किया जाएगा इस अवसर पर पर्यावरण वीरों को सम्मानित किया जाएगा पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय योगदान दे रहे छोटा सा प्रयास संस्थापक सुभाष कुमार अनु कसेरा ने पटना जिले का नाम रोशन किया है लगभग 10 वर्षों से भी अधिक सामाजिक कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण कार्य हेतु पर्यावरण मित्र के नाम से अत्यंत लोकप्रिय है पर्यावरण मित्र का मानना है कि पेड़ पौधों की रक्षा में ही हमारी रक्षा है क्योंकि हम सभी अपनी आवश्यकताओं के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ पौधों पर निर्भर है पेड़ पौधों में परमात्मा का वास होता है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे को लगाना और उनकी रक्षा करनी चाहिए पीपल ,नीम और तुलसी अभियान में Dr धर्मेन्द्र जी ,ज्ञानवती देवी , प्रशांत कुमार डॉ एन पी प्रियदर्शी , डॉ आर के ठाकुर , खुशी प्रकट की है
0 Response to "पटना सिटी को मिला सम्मान"
एक टिप्पणी भेजें