Advertisment

Advertisment
राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा स्थानीय रामदेव महतो ,,सामुदायिक भवन ,,मंगल तालाब पटना सिटी मे दोपहर 02 बजे सबसे पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बादहनुमान चालीसा पाठ किया गया

राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा स्थानीय रामदेव महतो ,,सामुदायिक भवन ,,मंगल तालाब पटना सिटी मे दोपहर 02 बजे सबसे पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बादहनुमान चालीसा पाठ किया गया


दिनांक 17 अप्रैल बुध वार को राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा स्थानीय रामदेव महतो ,,सामुदायिक भवन ,,मंगल तालाब पटना सिटी मे दोपहर 02 बजे सबसे पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बादहनुमान चालीसा पाठ किया गया तत्पश्चात पटना साहिब सांसद रवि शंकर कुमार , स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी,,गण्य मान्य संरक्षक,अतिथियों,, पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्य को सम्मानित करने के उपरान्त चौक शिकारपुर,,पटना सहिब स्टेशन पूरब दरवाजा ,, मच्छरहट्टा ,पश्चिम दरवाजा , बेलवरगंज, सिटी कोर्ट, भद्रघाट होते हुए अपना गंतव्य स्थल गौरीशंकर मंदिर पहुंचे।।

 जहां मंच की विधिवत उद्घाटन विहार विधान सभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक श्री नन्द किशोर यादव एवं श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी जी ने किया ।


प्रभु श्री राम जी के मार्ग पर बहुत सारे राम भक्त शोभायात्रा,, झांकी , भजन कीर्तन मण्डली, बैंड बाजा के साथ गौरी शंकर मंदिर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया एवं मार्ग के किनारे सभी राम भक्तो प्रभु श्री रामजी के जयकारा ,, हर्षोध्वनी के साथ सभी शोभायात्रा का स्वागत किए साथ ही शोभायात्रा मार्ग पर राम भक्त ने प्रभू श्री राम जी के रथ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किए।।

उसके बाद गौरीशंकर मंदिर के सामने बना मंच पर पुरस्कृत किया गया।।

मंच की अध्यक्षता राजेश कुमार चंद्रबंशी ने किया।।

मंच संचालन प्रोफेसर अरुण कुमार ने किया।।

मंच पर उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा,, नरेंद्र कुमार, शिशिर कुमार,चुन्नु चंद्रवंशी, महामंत्री मुरारी राय, मंत्री विनय कुमार बिट्टू, सुधीर कसेरा,, श्रवण कुमार चंद्रबंशी,, सन्तोष कुमार सोनू ,, शंकर महतो, कीर्ति यादव,, बाबु भाई,, सुजीत सिंह कुशवाहा,गौरव कुमार , मुन्ना सरकार, गौरव कुमार सिंह , गंगाधर गिरि, छोटू गिरि इस पुरस्कार वितरण समारोह में शमिल हुए।।

पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री पटना साहिब विधायक नंद किशोर यादव,, संरक्षक गिरजा प्रसाद,डॉक्टर अजय प्रकाश के द्वारा महेश बैंड, गुड्डू बैंड, जमाल बैंड, हिंदुस्तान बैंड, ताज बैंड, श्री मोहन बैंड,झारखंड आलिया भांगड़ा पार्टी, जयशंकर पार्टी परेड बैंड, झांकी से सतेन्द्र पासवान रानीपुर, पवन जी पटन देवी, रौशन कुमार दीरा पर राजु पासवान हरिजन कॉलोनी, रतन गुप्ता बाग मालू खा, अजय शर्मा नुरुद्दीगंज, राहुल कुमार , बालाजी समिति, श्री राम नवमी शोभायात्रा हर्ष चौधरी, पिंटू ठाकुर किला रोड, लक्ष्मण खत्री बंदरिया गली, काले हनुमान मंदिर, अनिल कुमार बजरंग पूरी, हनुमत कृपा सेवा समिति, अरुण कुमार खाजेकला श्री राम सेना शुभम शर्मा, डिंपल आर्य एवं राजू आर्य गायघाट के साथ साथ अनेकों झांकी गण को माला, अंगबस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही बहुत सारे समिति जो शोभायात्रा में शामिल हुए थे उनको भी श्री राम जन्मोत्सव समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।।

मुख्य आकर्षण झारखंड से आए हुए आलिया भांगड़ा पार्टी, प्रभू श्री राम जी के झांकी में शामिल सभी कलाकारों को सम्मनित किया गया।।

      

0 Response to "राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा स्थानीय रामदेव महतो ,,सामुदायिक भवन ,,मंगल तालाब पटना सिटी मे दोपहर 02 बजे सबसे पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बादहनुमान चालीसा पाठ किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article