Advertisment

Advertisment
रामनवमी के पावन अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति महावीर मंदिर पादरी की हवेली पटना सिटी में चर्च गेट के पास भव्य सेवा शिविर का आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश पोद्दार जी के नेतृत्व मे किया गया

रामनवमी के पावन अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति महावीर मंदिर पादरी की हवेली पटना सिटी में चर्च गेट के पास भव्य सेवा शिविर का आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश पोद्दार जी के नेतृत्व मे किया गया

 

रामनवमी के पावन अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति महावीर मंदिर पादरी की हवेली पटना सिटी में चर्च गेट के पास भव्य सेवा शिविर का आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश पोद्दार जी के नेतृत्व मे किया गया । इस भव्य सेवा शिविर में मंच संचालन जदयू नेता कन्हाई पटेल ने किया । इस सेवा शिविर में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था , खोया पाया सूचना केंद्र , शोभायात्रा एवम् झाकियों पर पुष्पवर्षा , शोभायात्रा एवं झाकियों के आयोजकों को अंगवस्त्र , माला एवं शील्ड प्रदान कर स्वागत करना ,पेय पदार्थ मैंगो जूस की व्यवस्था , चना, किसमिस, गुड़ एवं लड्डू का प्रसाद वितरण , भीड़ को नियंत्रित करने हेतु दर्जनो स्वयंसेवकों की व्यवस्था , पांच हजार से ज्यादा हनुमान चालीसा पॉकेट बुक्स का वितरण इत्यादि दर्जनों प्रकार का सेवा श्रद्धालुगण एवं भक्तो को प्रदान किया गया । इस सेवा शिविर मे राजेश पोद्दार , कन्हाई पटेल , मिंटू जायसवाल , सुरेश कसेरा ,राजमणि पण्डित , संतोष अग्रहरी , अन्नू कसेरा , विक्रम ककड़, शंकर सोनी , आदित्य केशरी , पुनिल कसेरा , सागर पोद्दार , कल्लू पोद्दार एवम् रौशन कुमार इत्यादि सैकड़ों स्माजसेवियो ने सेवा प्रदान की ।

0 Response to "रामनवमी के पावन अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति महावीर मंदिर पादरी की हवेली पटना सिटी में चर्च गेट के पास भव्य सेवा शिविर का आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश पोद्दार जी के नेतृत्व मे किया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article