Advertisment

Advertisment
प्रतियोगिता से मेधा की पहचान होती है:प्राचार्य नसीरुद्दीन

प्रतियोगिता से मेधा की पहचान होती है:प्राचार्य नसीरुद्दीन

प्रतियोगिता से मेधा की पहचान होती है:प्राचार्य नसीरुद्दीन 

पटना सिटी I जीवन में प्रतिस्पर्धा का होना अति आवश्यक है I इससे सही मेधा की पहचान होती है I इसी सन्दर्भ में आज नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य मो.नसीरुद्दीन की अध्यक्षता में वाद विवाद, मतदान पे चर्चा और प्रेरित...,संगीत, नृत्य, पेंटिंग, क्विज, अभिनयरंगोली, मेहंदी सहित कई विधाओं से छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई l यह प्रतियोगिता बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पत्रांक: 1159 दिनांक: 04.04.24के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में हुई l प्रतियोगिता में आए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में सफल छात्राओं को सम्मान पत्र, मोमेंटो दिया गया l सत्र 23- 24 में 9th, 11th में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को प्रगति पत्र अभिभावकों की मौजूदगी में वितरित किया गया l शिक्षक अभिभावकों के बीच संगोष्ठी हु ई l उन्हें उनके बच्चों की कमियों और निदान के प्रति आकृष्ट किया गया l कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी पटना सिटी के चेयरमैन व समाजसेवी श्री गोविंद 

कनौडीया ने कहा सरकार के द्वारा

पहलीबार छात्र छात्राओं के लिए 

दीक्षांत समारोह कर उन्हें सम्मानित करना, प्रेरित करना,बहुत ही सराहनीय कदम है I इससे छात्रों का शिक्षा के प्रति जिज्ञासा तो बढ़ेगी ही ,

उनका नैतिक विकास भी होगा I विद्यालय के वरीय शिक्षक व भारत के प्रसिद्ध कवि काज़ीम रजा ने कहा आप सभी अच्छी तालीम ग्रहण कर विद्यालय का नाम रौशन करें I मंच संचालन: मिलन रानी धन्यवाद ज्ञापन: रफत कैयूम ने. मौक़े पर विद्यालय परिवार मौजूद थेl 


        


                
 

0 Response to "प्रतियोगिता से मेधा की पहचान होती है:प्राचार्य नसीरुद्दीन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article