
छात्राओं के बेहतर रिजल्ट से बढ़ता है शिक्षकों का सम्मान : प्राचार्य अनिल कु.उर्फ़ रश्मि
छात्राओं के बेहतर रिजल्ट से बढ़ता है शिक्षकों का सम्मान : प्राचार्य अनिल कु.उर्फ़ रश्मि
मोकामा ,पटना l बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पत्रांक: 1159
दिनांक:04.04.24 के तहत, जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार आज राजकीयकृत मुसददीलाल आर्य कन्या +2 विद्यालय में प्राचार्यअनिल कुमार उर्फ़ रश्मि के नेतृत्व में प्रगति पत्र वितरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l वाद-विवाद, क्विज, रंगोली, पेंटिंग, संगीत, अभिनय, मेहंदी प्रतियोगिता
छात्राओं के बीच कराई गई l प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी पाने बाले छात्राओं को सम्मान
पत्र देकर सम्मानित किया गया l आए हुए अभिभावकों के साथ वार्ता
भी की गई l इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि
ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आप हमारी ताकत हैं l परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने से शिक्षक का बहुत सम्मान बढ़ता है I मनोयोग
से शिक्षा ग्रहण कर अपने गाँव और
देश का नाम रौशन करें I
बतौर मुख्य अतिथि राम लखन सिंह
महिला विद्यालय की प्राचार्या हेमा
कुमारी, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार, समाजसेवी सुनीता रानी ने समवेत स्वर में कहा छात्राओं आपकी
प्रतिभा और कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर हम अचंभित हैं l और मेहनत
करें बेहतर से बेहतर परिणाम दें I
प्रारंभ में संजीव कुमार के नेतृत्व में
स्वागत गान की प्रस्तुति हुई l कार्यक्रम का संयोजन अभिमन्यु कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन मो.
रजी अहमद ने किया l सभी शिक्षकों ने अपने अपने संकाय से प्रतियोगिता
आयोजित की l गुंजन कुमार, आशुतोष कुमार, चंदन सौरभ,शैलेश कुमार, पिंकी कुमारी, बाबली कुमार ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए l
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान
से हुआ I इस आशय की जानकारी विद्यालय की मीडिया प्रभारी कुमारी प्रियंका ने दी l
ह. अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि
प्राचार्य
मुसददीलाल आर्य कन्या +2 विद्यालय, मोकामा .
0 Response to "छात्राओं के बेहतर रिजल्ट से बढ़ता है शिक्षकों का सम्मान : प्राचार्य अनिल कु.उर्फ़ रश्मि"
एक टिप्पणी भेजें