
पटना सिटी में चलाया गया "मैं भी केजरीवाल
पटना सिटी में चलाया गया "मैं भी केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के कारयकर्ताओं ने पटना के बाजार समिति, नहर रोड में ’’मैं भी केजरीवाल’’ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन के बाद से हीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में ’’मैं भी केजरीवाल’’ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम के अन्तर्गत आप कार्यकर्ता पटना सहित राज्य के सभी जिलो में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों से मोदी सरकार की तानाशाही से अवगत करा रहे हैं।
इस अवसर पर पार्टी के कुम्हार विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुयश कुमार ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालको गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए साजिस रच रही है। मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा जो भी मोदी सरकार से सवाल पूछता है या तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है या फिर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता बब्लू प्रकाश ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और कहा कि मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर सकती है लेकिन उनके विचारधारा को नहीं। भाजपा वालों को यह समझना चाहिए की आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही है और यह न पहले कभी झूका था और न आगे कभी झूकेंगे। अगर हमारे सारे नेताओं को भी जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा तब भी हम ईमानदारी और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र चैधरी, युवा नेता दिव्यांशु शेखर, संतीश गुप्ता, चंदन कुमार सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
0 Response to "पटना सिटी में चलाया गया "मैं भी केजरीवाल "
एक टिप्पणी भेजें