
रुपौली की जनता ने शंकर सिंह को निर्दलीय जिताकर सत्ता व विपक्षी दलों को करारा जबाब दिया है-पवन राठौर
*रुपौली की जनता ने शंकर सिंह को निर्दलीय जिताकर सत्ता व विपक्षी दलों को करारा जबाब दिया है-पवन राठौर*
*शंकर सिंह ने निर्दलीय चुनाव जीतकर नीतीश- तेजस्वी -पप्पू यादव -लेसी सिंह को राजनीतिक औकात दिखा दिया- पवन राठौर*
*रुपौली विधानसभा से चुनाव जीतने पर शंकर सिंह को हार्दिक बधाई और रुपौली की महान जनता का तहेदिल से आभार- न्याय मंच*
*रुपौली की जनता ने दलगत, जाति, धर्म-मजहब की दीवार को तोड़कर शंकर सिंह को जिताया-पवन राठौर*
_________________________
पटना, आज 13 जुलाई को रुपौली विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत पर न्याय-मंच, बिहार के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि रुपौली की महान जनता ने दिल खोलकर अपना समर्थन दिया जिसका परिणाम जीत के रूप में आया। रुपौली की महान जनता का तहेदिल से न्याय-मंच आभार प्रकट करता है। रुपौली की जनता ने शंकर सिंह को जिताकर सत्ताधारी व विपक्षी दलों को करारा जबाब दिया है।
आगे मंच के संस्थापक पवन राठौर ने कहा कि शंकर सिंह ने निर्दलीय चुनाव जीतकर बिहार के सत्ताधारी व विपक्षी पार्टियों खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्णियां सांसद पप्पू यादव, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को रुपौली की महान जनता के बदौलत राजनीतिक औकात दिखा दिया की ये सभी राजनीतिक सूरमाओं को जनता ने नकार दिया। आगे पवन राठौर ने कहा कि शंकर सिंह के लिए रुपौली की जनता ने दलगत, जातिगत, धर्म- मजहब की दीवार को तोड़कर शंकर सिंह को जिताया। इससे स्पष्ट है कि रुपौली की जनता ने शंकर सिंह को अपना उम्मीदवार, बेटा, भाई समझकर वोट देकर विधायक बनाकर पूरे बिहार में चर्चित कर दिया इतना ही नहीं इस जीत से पूर्णियां-सीमांचल की राजनीति में अब नया मोड़ आएगा और आने वाले समय मे सीमांचल की राजनीति को ये चुनाव परिणाम प्रभावित करेगा।
रुपौली से निर्दलीय शंकर सिंह के नवनिर्वाचित विधायक बनने पर बधाई देने वालों में न्याय-मंच के कई प्रमुख सदस्यों में अधिवक्ता रविप्रकाश, कुमार रूपेश, विशाल राज, अभिषेक सिंह, ब्रह्मेश कुमार सिंह, सजीव सोलंकी, डॉ मुनमुन, रौशन सिंह, सोना सिंह, रूपम कुमार, निखिल सिंह, सुरेश यादव, प्रिंस कुमार, विशाल सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार सिंह, केशव पांडेय, धीरज सिंह, विकास कुमार, चंद्रशेखर सिंह, मोहम्मद गयासुद्दीन, मोहम्मद दिलशाद, ऋषभ प्रताप, अंकित सिंह, अजय आनंद आदि शामिल हैं।
0 Response to "रुपौली की जनता ने शंकर सिंह को निर्दलीय जिताकर सत्ता व विपक्षी दलों को करारा जबाब दिया है-पवन राठौर"
एक टिप्पणी भेजें