
मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा स्वर्गीय ओ पी साह की स्मृति में श्री बिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के सौजन्य से आयोजित 21वां जलधारा के उद्घाटन समारोह
"जल ही जीवन है "को मानवता प्रदान करने में जिस प्रकार मारवाड़ी समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है वह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है समाज ने जल की व्यवस्था के लिए एक समय प्याऊ, कुआं बाबरी जैसे अनेक व्यवस्था समाज को दिया आज उसी प्रकार यह समाज जगह-जगह जलधारा की व्यवस्था कर एक अच्छा कार्य कर रही है उक्त बातें मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा स्वर्गीय ओ पी साह की स्मृति में श्री बिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के सौजन्य से आयोजित 21वां जलधारा के उद्घाटन समारोह पर श्री विद्या प्रसाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना सिटी ने कहीं समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रमन प्रकाश शाह विशिष्ट अतिथि पटना सिटी वार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा महासचिव अशोक कुमार समाजसेवी लक्ष्मण शाह उपस्थित थे समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा की समिति द्वारा यह 21वां जलधारा की स्थापना की गई और जल्द ही इसी माह 22 व जलधारा की स्थापना की जाएगी मंच संचालन संयोजक सह संयुक्त सचिव, पटना सिटी बार एसोसिएशन गोविंद कानोडिया ने किया ।आगत अतिथियों का स्वागत सचिव राजकुमार गोयनका ने किया इस अवसर पर सुभाष पोद्दार अशोक बंका उपस्थित थे।
0 Response to "मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा स्वर्गीय ओ पी साह की स्मृति में श्री बिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के सौजन्य से आयोजित 21वां जलधारा के उद्घाटन समारोह"
एक टिप्पणी भेजें