
ABVP का 76वां स्थापना दिवस धूम धाम से मना
ABVP का 76वां स्थापना दिवस धूम धाम से मना
शौर्य भारत/पटना सिटी : विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना साहिब इकाई के द्वारा मंगल तालाब स्थित पाटलिपुत्र परिषद में स्वच्छता अभियान चलाया गया और ABVP का झंडातोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की 76 वर्ष की यात्रा गौरवमय रही है. विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता की बात करती है. पर्यावरण संरचना की बात करती है. विद्यार्थी परिषद सभी सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान का क्षेत्र हो उसमें सबसे अधिक रक्तदान अगर कोई छात्र संगठन करता है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है. सबसे अधिक पौधारोपण करने का कार्य भी विद्यार्थी परिषद करती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपना 76वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मना रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित, समाज हित और छात्र हित के लिए लगातार काम कर रही है. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
इस अवसर पर अजय पटेल, विक्की साह, उज्वल यादव, शुभम चौरसिया, हरिओम दिनकर, सौरव वर्मा, राजीव शर्मा, रिव्यांसु प्रीत, टोनी वर्मा, राहुल मंडल, सन्नी और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
0 Response to "ABVP का 76वां स्थापना दिवस धूम धाम से मना"
एक टिप्पणी भेजें