
गुरुपूर्णिमा पर कंगन घाट पर होगा भव्य गंगा आरती :- रंजीत प्रभाकर यादव
*गुरुपूर्णिमा पर कंगन घाट पर होगा भव्य गंगा आरती :- रंजीत प्रभाकर यादव*
आज दिनांक 20/7/2024 को खाजेकलाँ में बैठक का आयोजन किया गया । गुरुपूर्णिमा के अवसर पर किरण एक उम्मीद (संस्था) एवं गंगा सेवादल समन्यव समिति कंगन घाट के संयुक्त तत्वाधान में पटना सिटी के कंगन घाट पर होने वाले गंगा आरती की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम संयोजक रंजीत प्रभाकर यादव ने कहा की गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रविवार की संध्या में कंगन घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह,भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के सह संयोजक नितिन कुमार रिंकू,समेत कई वार्डों के पार्षद सहित विभिन्न सामाजिक संगठन जैसे रोटरी पटना सिटी सम्राट,मारवाड़ी महिला समिति,पटन देवी गौ मानस सेवा संस्थान,महर्षि दधीचि यूथ फाउंडेशन,श्री राम जन्मोत्सव समिति पटना सिटी एवं कई संस्थाए इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगी ।
इस बैठक में गंगा सेवादल समन्यव समिति कंगन घाट के पंडित राजेशशुक्ला टिल्लू जी,शिक्षाविद्द विजय कुमार सिंह,किर्ति यादव,गोरख यादव,पीयूष पांडे,मनीष,अभय कुमार,गोविंद पांडे,समेत कई लोग शामिल रहें ।
0 Response to "गुरुपूर्णिमा पर कंगन घाट पर होगा भव्य गंगा आरती :- रंजीत प्रभाकर यादव"
एक टिप्पणी भेजें