
20 जुलाई को किसलय इंटरनेशनल स्कूल और किड्स एंड किड्स एजुकेशन पॉइंट के तत्वाधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन जीतू लाल लेन पटना सिटी में किया गया
20 जुलाई को किसलय इंटरनेशनल स्कूल और किड्स एंड किड्स एजुकेशन पॉइंट के तत्वाधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन जीतू लाल लेन पटना सिटी में किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न रूप धारण कर समाज के अंदर एक संदेश देने का काम किया है, फल के रूप में सब्जी के रूप में, पौधे के रूप में, ताकि हम अधिक से अधिक हरियाली के लिए पौधे लगाए ।यह संदेश किसलय इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा दिया गया। स्कूल के प्राचार्य सरोज जायसवाल ने बच्चों के संग संग उनके परिवार वालों से भी आग्रह और निवेदन किया अधिक से अधिक पेड़ लगाए । स्कूल के निर्देशन बिनोद किसलय ने भी बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाए और शुद्ध वातावरण बनाएं इस पर जोड दिया। सभी शिक्षक और शिक्षिका गण से भी आग्रह हुआ कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए।
0 Response to " 20 जुलाई को किसलय इंटरनेशनल स्कूल और किड्स एंड किड्स एजुकेशन पॉइंट के तत्वाधान में सावन मिलन समारोह का आयोजन जीतू लाल लेन पटना सिटी में किया गया"
एक टिप्पणी भेजें