राष्ट्रत्व जगाने के लिए पटना साहिब विधानसभा में निकाली गई तिरंगा यात्रा
राष्ट्रत्व जगाने के लिए पटना साहिब विधानसभा में निकाली गई तिरंगा यात्रा।
**************************************************
पटना सिटी 13 अगस्त। हर घर तिरंगा झंडा अभियान के तहत पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पटना सिटी में सरदार भगत सिंह जी मूर्ति एवम् प्रांगण में साफ सफाई की गई। साफ सफाई के उपरांत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी पटना महानगर मिडिया प्रभारी प्रदीप काश ने बताया कि भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश भर के युवाओं में राष्ट्रत्व की भावना पैदा करने के लिए हर घर तिरंगा झंडा अभियान का आह्वान किया है इसी के तहत पूरे देश में भाजपा द्वारा देश के शहीदों का नमन और घर घर तिरंगा झंडा अभियान को कार्यान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना महानगर किसान मोर्चा भाजपा के अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा भी उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के लिए शहीद होने वाले महापुरुषों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करना और युवाओं में देशभक्ति की जज्बा पैदा करना है।
इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव,पटना महानगर भाजपा के महामंत्री विनय केसरी,उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उत्तम मालाकार, नवल किशोर,विनय कुमार बिट्टू, रविंद्र सिंह,नीरज मिश्रा, सीताराम महतो सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।
0 Response to "राष्ट्रत्व जगाने के लिए पटना साहिब विधानसभा में निकाली गई तिरंगा यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें