Advertisment

Advertisment
फाईब्रोस ने बिहार में अपनी उपस्थिति को और किया मजबूत

फाईब्रोस ने बिहार में अपनी उपस्थिति को और किया मजबूत


 फाईब्रोस ने बिहार में अपनी उपस्थिति को और किया मजबूत

पटना : फाईब्रोस, भारत के स्मार्ट इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशंस के एक प्रमुख निर्माता ने 14 अगस्त 2024 को पटना बिहार में अपनी नई ब्राँच का उद्घाटन किया।

     ये रणनितिक विस्तार ब्रांड के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इस नई ब्राँच में फाईब्रोस के सभी प्रोडक्ट्स का पूरा प्रदर्शन भी किया गया है, जैसे कि पंखे, लाईटिंग सिस्टम, स्विच और ऐसेसीरिज, स्वीच गेयर और वायर एण्ड केबल, यह नया सेट-अप एक ऐसी जगह हैं. जहाँ ग्राहक अपनी सभी इलैक्ट्रीकल की जरूरतों को पूरा कर सकतें हैं और उन्हें एक अच्छी ब्रिक्री की सहायता और सेवा भी मिलेगी।

     फाईब्रोस ने अपने ब्रॉच में अपने प्रोडक्ट्स की जो श्रेणी अपने ग्राहकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए लगाई है. इसकी वजह सिर्फ इलैक्ट्रिकल मार्केट शेयर पर ध्यान केंद्रित करना है, ताकि फाईब्रोस के प्रोडक्ड्स को मार्केट शेयर में एक नई विस्तार की शुरूआत व्यवसायिक और प्रोजेक्ट व्यवसाय के लिए भी हो सके।

        फाईब्रोस ने बिहार में अपनी उपस्थिति को बाँधने के लिए और कामकाज को बेहतर तरीके से चलाने के लिए ये विशेष कदम उठाये है। इस नये सेटअप के साथ ब्रांड का मकसद ग्राहकों की संतुष्टि को सबसे पहले रखना है।

       श्री पारसमल जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, फाईब्रोस ने कहा कि ये फाईब्रोस के द्वारा उठाये गये एक जरूरी कदम है जो राज्य में हमारे ग्राहकों और साझेदारीयों की बदलती जरूरतों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम इस ब्राँच के प्रोडक्ट्स को लेकर बहुत खुश है। सभी काम करने वाले लोगों की मेहनत का ही नतीजा है जो हमारे ब्रांड और पूरे समुदाय के लिए एक अच्छा कदम है। वहीं उद्घाटन समारोह में ब्रांड के निदेशक, प्रमुख अधिकारी और चैनल पार्टनर शामिल हुये।

0 Response to "फाईब्रोस ने बिहार में अपनी उपस्थिति को और किया मजबूत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article