
वरिष्ठ पत्रकार छायाकार दयानंद सिंह मुन्ना जी को आर्थिक मदद रोटरी सम्राट ने की
वरिष्ठ पत्रकार छायाकार दयानंद सिंह मुन्ना जी को आर्थिक मदद रोटरी सम्राट ने की
रोटरी सिटी सम्राट के तरफ से बिग हॉस्पिटल मे जाकर अध्यक्ष देवराज बल्लभ पुर्व अध्यक्ष गोविंद चौधरी सजय कुमार सचिव देवेश जी ओम प्रकाश ने दयानंद जी हाल चाल जाना और चालीस हजार का आथिर्क सहयोग किया इस मौके पर रोटीरी पटना सिटी सम्राट के पूर्व अध्यक्ष गोविंद चौधरी ने कहा कि रोटरी सम्राट और हम लोग सेवा भाव से कार्य करते आ रहे हैं इसी क्रम में आज हम लोगों के बीच हमारी खबरों को प्रकाशित करने वाले छायाकार की आज तबीयत खराब है और आर्थिक स्थिति इसके वजह से आज हम लोगों ने मिलकर उन्हें छोटी सी राशि सहयोग के तौर पर दी है ताकि उन्हें अपने इलाज में थोड़ी सी सुविधा हो सके जैसा कि पता चला है कि उन्हें किसी प्रकार की बीमारी है और ऑपरेशन की जरूरत है इस कड़ी में आज हम लोगों ने मिलकर कुछ राशि मुहैया कराई है
0 Response to "वरिष्ठ पत्रकार छायाकार दयानंद सिंह मुन्ना जी को आर्थिक मदद रोटरी सम्राट ने की "
एक टिप्पणी भेजें